जज विवाद में अब भी फंसा है पेंच

By: Jan 17th, 2018 12:04 am

मामले में सुलह को लेकर फिर सामने आए विरोधाभासी बयान

नई दिल्ली— ‘जज विवाद’को लेकर मंगलवार को दो महत्त्वपूर्ण विधि संगठनों के जहां विरोधाभाषी बयान सामने आए, वहीं सरकार के सबसे बड़े विधि अधिकारी (एटार्नी जनरल) ने भी इस संकट के सुलझने में दो-तीन दिन और लगने की बात कही है।  एटार्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने मंगलवार को कहा कि उन्हें लगता है कि शीर्ष अदालत के चार वरिष्ठ जजों की प्रेस कान्फ्रेंस से उपजा विवाद अभी समाप्त नहीं हुआ है। इसमें दो से तीन दिन और लग जाएंगे। एटार्नी जनरल ने सोमवार को कहा था कि चाय-कॉफी की चुस्कियों के बीच अनौपचारिक बातचीत में जज विवाद सुलझ चुका है। इस बारे में मंगलवार को पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि यह विवाद अभी नहीं सुलझ सका है। ऐसी उम्मीद की जानी चाहिए कि इस विवाद का पूरी तरह निपटारा दो-तीन दिन में हो पाएगा। सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विकास सिंह ने भी कहा है कि इस संकट का समाधान इस सप्ताह के अंत तक हो पाएगा। श्री सिंह ने कहा कि जब रविवार को एससीबीए का सात सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा से मिला था तो उन्होंने (न्यायमूर्ति मिश्रा ने) एक सप्ताह में स्थिति सामान्य होने की बात कही थी। अब ऐसा लगता है कि सब कुछ सामान्य होने लगा है। इसी बीच, अधिवक्ताओं की सर्वोच्च संस्था बार काउंसिल ऑफ इंडिया (बीसीआई) ने कहा कि उच्चतम न्यायालय में अब किसी तरह का संकट नहीं है। बीसीआई अध्यक्ष मनन कुमार मिश्रा ने कहा कि सोमवार को परिषद का सात-सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल 12 जनवरी को प्रेस कान्फ्रेंस में शामिल होने वाले चार न्यायाधीशों में से एक न्यायमूर्ति रंजन गोगोई से मुलाकात की थी और उन्होंने यह आश्वासन दिया था कि अब कोई विवाद नहीं है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App