जलागम प्रबंधन की दूसरी डीपीआर को मंजूरी

By: Jan 19th, 2018 12:05 am

मंडी – अतिरिक्त उपायुक्त राघव शर्मा की अध्यक्षता में जिला स्तरीय रिसोर्स ग्रुप की बैठक आयोजित की गई। बैठक में विस्तृत परियोजना रिपोर्ट वन मंडलाधिकारी करसोग के माध्यम से प्रस्तुत की गई । बैठक में एकीकृत जलागम कार्यक्रम प्रबंधन के तहत बैच दो की डीपीआर को स्वीकृत प्रदान करने तथा सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत विकास खंड सुंदरनगर, सदर तथा चौंतड़ा के विकास कार्यों तथा राष्ट्रीय ग्रामीण शहरी मिशन आदि से संबंधित कार्यों की भी समीक्षा की गई। अतिरिक्त उपायुक्त ने बताया कि सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत चौंतड़ा, सदर व डैहर में निर्मित किए जा रहे कार्यों को गति प्रदान करने के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए तथा दस दिनों के भीतर नोडल अधिकारियों के माध्यम से रिपोर्ट प्रेषित करने का आग्रह किया। इसके अतिरिक्त एक सप्ताह के भीतर नोडल अधिकारी अपने क्षेत्रों में खंड स्तर की बैठक आयोजित कर इसकी रूपरेखा तैयार कर कार्यों में तीव्रता लाएं। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय ग्रामीण व शहरी मिशन के तहत औट क्लस्टर के विकास कार्यों के लिए सिंचाई एवं जन स्वास्थ्य, लोक निर्माण, ग्रामीण विकास, पर्यटन, पशु पालन, कृषि, बागबानी व स्वास्थ्य विभाग को डीआरडीए के माध्यम से विकास कार्य के लिए चार करोड़ 50 लाख रुपए स्वीकृत किए गए थे, जिसमें से 19 लाख रुपए खर्च किए जा चुके हैं तथा शेष राशि को क्रमबद्ध तरीके से लक्ष्य निर्धारित करते हुए सभी विभाग खर्च करें। उन्होंने अधिकारियों को इन कार्यों में तीव्रता लाने को कहा, ताकि उन्हें विकासात्मक कार्यों के लिए दूसरी किश्त जारी की जा सके । उन्होंने कहा कि इस संदर्भ में हर माह मासिक बैठक आयोजित की जाएगी तथा बैठक में सभी विभागों के विकास कार्यों की समीक्षा की जाएगी। बैठक में परियोजन अधिकारी जिला ग्रामीण विकास अभिकरण प्रदीप कुमार, जिला पंचायत अधिकारी गिरीश समरा सहित सभी लाइन डिपार्टमेंट के अधिकारी उपस्थित थे


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App