जल्द भरें डाक्टरोें के रिक्त पद

By: Jan 8th, 2018 12:02 am

कैथल के अस्पतालों में खाली पदों के  चलते लोगों की गुहार

कैथल— हरियाणा के कैथल जिला में अस्पतालों में रिक्त पड़े पदों और अस्पतालों की दुर्दशा को लेकर एक वकील ने रविवार को सभी प्रमुख राजनीतिक दलों को पत्र लिखा है और समस्या को सुलझाने के लिए सहयोग की अपील की है। वकील प्रदीप रापडि़या ने अभय चौटाला (इंडियन नेशनल लोकदल), अशोक तंवर (कांग्रेस), नवीन (आम आदमी पार्टी) और मायावती (बहुजन समाज पार्टी) को लिखे पत्र में कहा है कि स्थानीय लोग मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज से गुहार लगाकर थक चुके हैं। कैथल जिला के निवासी रापड़यि के अनुसार अस्पतालों की बदहाली पर अदालत में जाने से पहले वह राजनीतिक दलों से सहयोग की अपेक्षा करते हुए वह यह पत्र लिख रहे हैं। सूचना का अधिकार के तहत हासिल जानकारी का हवाला देते हुए रापडि़या ने पत्र में लिखा है कि जिला के बालू गांव के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में 25 में से 22 पद खाली पड़े हैं और एक भी डाक्टर नहीं है। इसी तरह गांव वाता के पीएचसी में 24 में से 15 और देवबन के केंद्र में 25 में से 11 पद खाली पड़े हैं। रापड़यि ने लिखा है कि जिले की कलायत तहसील में कथित बड़े अस्पताल सरकारी अस्पताल में आठ में से छह डॉक्टरों के पद रिक्त हैं इसके अलावा चिकित्साकर्मियों के 11 पद और खाली हैं। रापडि़या के अनुसार इस सबके बाद में जिला का मुख्य अस्पताल बचता है, जहां की हालत और भी बुरी है तथा डाक्टरों के 36 पद खाली पड़े हैं। अस्पताल में सफाई कर्मी और चौकीदार तक नहीं है। रापडि़या ने आरोप लगाया कि प्रदेश के और जिलों में भी अस्पतालों की हालत अलग नहीं है और इसीलिए लोगों को निजी अस्पतालों की शरण लेनी पड़ती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App