जीरकपुर में न्यूरोलॉजी कैंप में जांचे मरीज

By: Jan 8th, 2018 12:02 am

जीरकपुर — एल्केमिस्ट सुपर स्पेशलिटी ओपीडी सेंटर,  जीरकपुर में रविवार को निःशुल्क न्यूरोलाजी शिविर में 25 मरीजों ने भाग लिया। कैंसर के दौरान सिरदर्द,  माइग्रेन, चेहरे का विचलन, अनियंत्रित सीजर, स्ट्रोक,  स्मृति हानि, चलने में कठिनाई और भाषण में कठिनाई की शिकायतों वाले रोगियों की डा. गौरव जैन, न्यूरोलॉजिस्ट द्वारा जांच की गई। डा. गौरव ने कहा कि सामान्य न्यूरोलॉजिक डिसीसेज जैसे मिर्गी, सिरदर्द,  पार्किसन रोग, डिमेंशिया और अन्य न्यूरोलॉजिकल समस्याओं जैसे कि सेरिबरोवस्क्युलर डिसीज या स्ट्रोक,  और सीएनएस संक्रमणों को समय पर उपचार की आवश्यकता होती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App