जेबीटी के 700 पद जल्द भरे सरकार

By: Jan 19th, 2018 12:01 am

प्रशिक्षित जेबीटी बेरोजगार संघ ने भर्ती के लिए उठाई मांग

 मंडी— प्रशिक्षित जेबीटी बेरोजगार संघ ने जेबीटी के स्वीकृत 700 पदों को संशोधित भर्ती एवं पदोन्नति नियम के तहत जल्द भरने को आवाज बुलंद की है। संघ के सदस्य राकेश कतनौरिया, प्रदीप गुप्ता, हिमान राम, कृष्णा, विनोद, कांता, रीना, हलकी देवी, बबलू राम व प्रवीण ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर व शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज से मांग उठाई है कि जेबीटी के स्वीकृत 700 पदों को जल्द संशोधित आर एंड पी के तहत भरा जाए, ताकि जेबीटी प्रशिक्षण लेकर नौकरी की आस में बैठे हजारों अभ्यर्थियों को स्कूलों में सेवा करने का मौका मिल सके। बता दें कि गत वर्ष शिक्षा विभाग द्वारा टेट मैरिट से जेबीटी भर्ती को लेकर काउंसिलिंग करवाई गई थी, लेकिन कुछ अभ्यर्थियों ने टेट मैरिट को प्रदेश उच्च न्यायालय में चुनौती दी थी। इस पर प्रदेश उच्च न्यायालय ने प्रदेश प्रशासनिक ट्रिब्यूनल को केस निपटाने के निर्देश दिए थे। वहीं प्रदेश प्रशासनिक ट्रिब्यूनल ने केस की सुनवाई के बाद जेबीटी भर्ती में टेट को निरस्त कर भर्ती 50 प्रतिशत बैच व 50 प्रतिशत कमीशन के माध्यम से करवाने के लिए शिक्षा विभाग को निर्देश दिए थे। ट्रिब्यूनल के आदेश पर शिक्षा विभाग ने जेबीटी आर एंड पी में संशोधन कर 50 फीसदी बैच व 50 फीसदी कमीशन से करवाने के लिए नियम तैयार तो कर लिए गए हैं, लेकिन भर्ती प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई। प्रशिक्षित जेबीटी बेरोजगार संघ के वरिष्ठ उपप्रधान राकेश कश्यप ने बताया कि इस संबंध में संघ का प्रतिनिधिमंडल जल्द ही मुख्यमंत्री से मिलेगा और भर्ती प्रक्रिया जल्द संशोधित नियम के तहत करवाने की मांग रखी जाएगी। वहीं राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रदेशाध्यक्ष जीएस बेदी ने बताया कि प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों में जेबीटी शिक्षकों के हजारों पद रिक्त चल रहे हैं, जिसके चलते नौनिहालों की शिक्षा बुरी तरह प्रभावित हो रही है। प्रदेश सरकार व शिक्षा विभाग से आग्रह है कि जेबीटी भर्ती जल्द संशोधित नियमों के तहत करवाकर रिक्त पदों को भरा जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App