डे केयर सेंटर में 60 का स्वास्थ्य जांचा

By: Jan 27th, 2018 12:07 am

नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. शाहिद और अस्थि रोग विशेषज्ञ डा. साजिद ने दी सेवाएं

बिलासपुर – शहर के डियारा में संचालित डे केयर सेंटर में गुरुवार को पंजीकृत बुजुर्गों के साथ-साथ स्थानीय लोगों का हैल्थ चेकअप किया गया। मानव कल्याण ट्रस्ट के सौजन्य से डे केयर सेंटर में आयोजित किए गए निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर में क्षेत्रीय अस्पताल बिलासपुर के नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. शाहिद और पालमपुर अस्पताल से आए हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. साजिद ने मरीजों का स्वास्थ्य जांचा। डे केयर सेंटर के संस्थापक प्रकाश चंद बंसल ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि डे केयर सेंटर में नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. शाहिद ने साठ के करीब मरीजों की आंखों का चेकअप किया और आवश्यक परामर्श देने के साथ साथ जरूरी दवाइयां भी वितरित की। हालांकि लोग सुबह से ही सेंटर पर जुटना शुरू हो गए थे और दोपहर तक मरीजों का स्वास्थ्य जांच के लिए पहुंचने का क्रम जारी रहा। इस मौके पर हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. साजिद ने भी साठ के करीब मरीजों का हैल्थ चेक किया और स्वास्थ्य संबंधी परामर्श के साथ ही जरूरी दवाइयां भी उपलब्ध करवाई। प्रकाश चंद ने बताया कि सेंटर में समय समय पर बुजुर्गों की सुविधा के लिए निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन किया जाता है। उन्होंने बताया कि बुजुर्गों के लिए सेंटर में हरसंभव सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं। इसके साथ ही फन गेम्ज भी चलती रहती हैं। सेंटर में पहुंचकर बुजुर्गों को समय व्यतीत करने के लिए हरसंभव सुविधाएं उपलब्ध करवाई गई हैं। उन्होंने बताया कि आगे भी स्वास्थ्य जांच शिविरों के आयोजन का यह क्रम जारी रखा जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App