तीन पाक रेंजर्स ढेर

By: Jan 19th, 2018 12:02 am

दुश्मन को सीमा पर भारी पड़ी गुस्ताखी

जम्मू— जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा सेक्टर में गुरुवार सुबह सीमा पर सीजफायर के उल्लंघन और एक भारतीय जवान के शहीद होने के बाद बीएसएफ ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान को करारा जवाब दिया और तीन पाकिस्तानी रेंजर्स मार डाले। इस कार्रवाई में पाकिस्तान की चौकियों को भी भारी नुकसान पहुंचा है। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के डीजी केके शर्मा ने कहा है कि हम सीमा पार से किसी भी कार्रवाई से निपटने के लिए तैयार हैं। पाकिस्तान को हमारे जवाब ने अच्छा-खासा नुकसान पहुंचाया है। डीजी ने माना कि सीमा पर हालात तनावपूर्ण हैं, लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ हम कड़ी कार्रवाई कर रहे हैं। बीएसएफ के डीजी केके शर्मा ने कहा कि हमने सीमापार हो रही गतिविधियों पर नजर रखी हुई है और सीजफायर उल्लंघन की स्थिति में हमेशा तैयार हैं। पाकिस्तान के तीन रेंजर्स जवाबी कार्रवाई में ढेर हुए हैं और उनकी चौकियों को काफी नुकसान पहुंचा है। गुरुवार सुबह हुई फायरिंग को लेकर उन्होंने कहा कि जिस जगह पर फायरिंग शुरू हुई, उसके पास ही एक झरना भी है, संभव है कि वहां से घुसपैठ की कोशिश की जाती। हमारे जवानों ने सुनिश्चित किया कि ऐसा कुछ न हो। डीजी के इस बयान का मतलब निकाला जा सकता है कि सुबह सीमा पर हुई फायरिंग ध्यान भटकाने के लिए की गई थी, जिससे मौके का फायदा उठाकर घुसपैठ की जा सके। गौर हो कि पाकिस्तान ने गुरुवार सुबह जम्मू-कश्मीर के आरएस पुरा और अर्निया सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास सेना की अग्रिम चौकियों और गांवों को निशाना बनाकर गोलीबारी की थी, जिसमें सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का एक जवान शहीद और एक अन्य जवान घायल हो गया था। इसके अलावा पाकिस्तान की ओर से की गई इस गोलीबारी में एक लड़की की भी मौत हुई थी और छह अन्य नागरिक भी घायल हुए थे। लड़की की पहचान दयाला चाक (कठुआ) निवासी सतपाल की 14 वर्षीय बेटी सबिति के रूप में की गई है। बीएसएफ के एक प्रवक्ता ने बताया कि इस गोलीबारी में शहीद हुए जवान की पहचान तमिलनाडु निवासी हैड कांस्टेबल ए सुरेश के रूप में की गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App