दून का होगा चौतरफता विकास

By: Jan 29th, 2018 12:05 am

बीबीएन— भारतीय जनता पार्टी दून मंडल की मासिक बैठक में आज हिमाचल प्रदेश के खादी एवं ग्रामोंद्योग बोर्ड के उपाध्यक्ष पुरुषोत्तम गुलेरिया ने शिरकत की। उन्होेंने कहा कि दून के विकास में कमी नहीं आने दी जाएगी। गुलेरिया का आज कडुआना में हुई बैठक में मंडल की ओर से स्वागत किया गया। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं ने दून हलके में जिस प्रकार जोश दिखाया है वह बधाई के पात्र हैं और अब इसी प्रक्रिया को जारी रखते हुए लोकसभा चुनावों की तैयारियां भी शुरू कर दें। उन्होंने कहा कि सरकार के सौ दिन का जो लक्ष्य रखा है उसमें अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर विकास को नई गति प्रदान करें। गुलेरिया ने कहा कि खाद्यी बोर्ड के पास महिला, अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्ग के लिए कई योजनाएं, जो कि आम वर्ग से जुड़ी हैं। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सपने को पूरा करने के लिए बोर्ड पूरी तरह से प्रयासरत है। इस अवसर पर विधायक परमजीत सिंह पम्मी ने कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे विकास कार्यों में सहयोग दें और उनके साथ मिलकर क्षेत्र में पड़े अधूरे कार्यों को पूरा करवाएं। हर युवा को रोजगार प्रदान करने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने भाजपा को बदनाम करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि वह ओच्छी हरकतों से बाज आएं। मंडल अध्यक्ष बलवीर ठाकुर ने सभी बूथ अध्यक्षों, पालकों व अन्य सभी पदाधिकारियों से कहा कि वह अपने-अपने बूथ व मोर्चे की बैठक सुनिश्चित करें । उन्होंने हाईकमान से आग्रह किया कि बोर्डों निगमों व अन्य विभागों में होने वाली नियुक्ति में अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं को तरजीह दें। बैठक में बलवीर ठाकुर ने बताया कि शिमला संसदीय क्षेत्र के तहत कुल 64 बूथ ए ग्रेड के चयनित हुए है उसमें सात बूथ अकेले दून विधानसभा क्षेत्र से हैं। जिसमें बी ग्रेड में 22, सी ग्रेड के 17, डी ग्रेड में 42 तथा दो बूथ ऐसे हैं, जिसमें कम वोट पड़े हैं। ए ग्रेड में रहने वाले बूथों में लेही प्रथम, थाना द्वितीय, मखनुमाजरा तृतीय, गुल्लरवाला साउथ चौथे, कैबावाला पंचम, जुड्डी कलां छठे तथा गुल्लरवाला बैस्ट सातवें स्थान पर रहा, जिनको सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कै. डीआर चंदेल, हंसराज चंदेल, गोपाल ठाकुर, चौ. भगवान दास, सुमित शर्मा, ध्यान सिंह लादी, प्रवक्ता तरसेम चौधरी, राजेंद्र झल्ला, कृष्ण कौशल, आशा देवी, वीर सिंह नंबरदार, सिकंद्र बंसल, प्रेम चंद ठाकुर, क्रांति प्रकाश, अमर चंद थाना, बलजीत नेगी, प्रकाश सनेड, संदीप चौधरी, अमर चंद ठाकुर, तरसेम चौधरी पार्षद, कुलवंत चौधरी, पूर्ण चंद गुप्ता, माधो राम मेहता, लोकेश दत्ता, पवन शर्मा, खेम चंद ठाकुर, प्रेम चंद दर्दी, अनिल चंदेल, राकेश ठाकुर, राम किशन, दीवान सिंह, किशोरी लाल, मदल लाल, कुलभूषण शर्मा, हैप्पी शर्मा, गुरनाम नेगी, जगदीश जग्गी, विजय कुंडलस आदि मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App