नल तो लगा, पर नहीं आया पानी

By: Jan 20th, 2018 12:05 am

सरकाघाट  – उपमंडल धर्मपुर की ग्राम पंचायत सज्याओपिपलू के गांव कौहण में एक गरीब दलित परिवार के घर में नल तो लगा है, लेकिन  पिछले कई वर्षों से नल से एक बूंद पानी की नहीं टपकी है। यह परिवार आधा किलोमीटर दूर कुएं का मटमैला पानी पीने पर मजबूर है। गांव कौहण के सोनू कुमार ने बताया कि कौहण गांव बहुत बड़ा है और उसी गांव से पानी की पाइप उसके घर तक आती है और उसका घर गांव से कुछ दूरी पर है, जब तक ग्रामीण अपने नल बंद न करें, तब तक उसके घर तक पानी नहीं पहुंच पाता है। उन्होंने बताया कि कई बार आईपीएच  विभाग से पानी की नियमित सप्लाई की बात की है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई अमल में नहीं लाई गई है, जिस कारण समस्या जस की तस बनी हुई है। सोनू कुमार ने सिंचाई एवं जनस्वास्थ्य विभाग कार्यालय सरकाघाट में आकर आपबीती सुनाई और पानी की नियमित बहाली की मांग की, जिस पर विभाग ने उन्हें समस्या के जल्द समाधान का आश्वासन दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App