नाहन में कुष्ठ रोग पर निकाली जागरूकता रैली

By: Jan 31st, 2018 12:10 am

नाहन-कुष्ठ रोग एक छुआछूत रोग नहीं है बल्कि एक संक्रमण की बीमारी है तथा इस बीमारी से डरने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि इस बीमारी का उपचार प्रत्येक स्वास्थ्य केंद्रों तथा अस्पतालों में मुफ्त किया जाता है। यह जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. संजय शर्मा ने मंगलवार को नाहन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर कुष्ठ रोग जागरूकता अभियान के तहत रैली को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने बताया कि पीडि़त व्यक्ति के साथ बैठने, खाने-पीने, घूमने-फिरने इत्यादि का भेदभाव नहीं करना चाहिए। इस रैली में नाहन शहर के विभिन्न शिक्षण संस्थानों नर्सिंग कालेज, आईटीआई एवं वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला छात्रा इत्यादि स्कूलों के लगभग 200 बच्चों ने भाग लिया तथा हाथ मिलाओ कुष्ठ मिटाओ का नारा लगाते हुए नाहन शहर की परिक्रमा की। इस अवसर पर उन्होंने जिलाधीश का संदेश भी पढ़कर सुनाया


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App