पंजाब के स्कूलों में फ्री इंटरनेट जल्द

By: Jan 4th, 2018 12:02 am

प्रदेश की शिक्षा मंत्री अरुणा चौधरी बोलीं, 78 करोड़ की लागत से बनेगी योजना

चंडीगढ़— शिक्षा विभाग द्वारा एक अन्य बड़ा निर्णय लेते हुए जून, 2018 तक राज्य के समस्त स्कूलों में इंटरनेट की निःशुल्क सुविधा देने की योजना तैयार की जा रही है। इस पर लगभग 78 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। पढ़ो पंजाब, पढ़ायो पंजाब के नतीजों को एसीआर में शामिल किया गया है। यह बात शिक्षा मंत्री अरुणा चौधरी ने नववर्ष के अवसर पर विभाग की पिछले नौ माह की प्राप्तियों की जानकारी देते हुए कही। पंजाब में शिक्षागत ढांचे का कायाकल्प करने के लिए शिक्षा विभाग द्वारा विशेष यत्न किए गए हैं और आगे भी इन पहलों को समय की मांग के अनुसार जारी रखने के लिए विभाग पूरी तरह वचनबद्ध है। चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेंदर सिंह द्वारा शिक्षा को सबसे अधिक पहल देने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए विभाग द्वारा मानक शिक्षा पर जोर दिया जा रहा है और शिक्षा ढांचे की नींव मजबूत करने के लिए प्राथमिक शिक्षा को विशेष प्राथमिकता दी जा रही है। शिक्षा मंत्री चौधरी ने कहा कि शिक्षा सुधारों की श्रृंखला शुरू की गई है, जिसके अंतर्गत पढ़ो पंजाब, पढ़ायो पंजाब और खेले पंजाब मुहिम और प्री-प्राथमिक कक्षाओं की शुरुआत हो चुकी है और आने वाले समय में अंग्रेजी माध्यम में शिक्षा, स्मार्ट क्लासरूम, ग्रीन बोड ,  मुफ्त इंटरनेट, किताबें, वर्दियां, उत्तम फर्नीचर मुहैया करवाया जाएगा। इसी तरह सरकारी प्राइमरी स्कूलों में स्मार्ट क्लासरूम शुरू किए जाएंगे, जिसके लिए दस करोड़ रुपए का बजट आरक्षित होगा। प्राइमरी और मिडिल स्कूलों में नाबार्ड द्वारा 60 करोड़ रुपए स्मार्ट क्लासरूम के लिए उपलब्ध करवाए जाएंगे। अध्यापकों के इन सर्विस प्रशिक्षण प्रोग्राम के अंतर्गत 42812 प्राथमिक, 29874 अपर प्राथमिक और 17958 सेकेंडरी अध्यापकों को प्रशिक्षण दिया गया। इस बार 200 के करीब परीक्षा केंद्रों की वीडियोग्राफी होगी, जबकि एक स्कूल के विद्यार्थियों का दूसरे स्कूल में परीक्षा केंद्र स्थापित किया जाएगा, जिससे नकल को पूर्ण रूप से रोका जा सके। आने वाले समय में बोर्ड की तरफे से आधार कार्ड के साथ लिंक करके सर्टिफिकेट ऑनलाइन जारी किए जाएंगे। आने वाले समय में वेरीफिकेशन का कार्य ऑनलाइन होगा, जिससे उम्मीदवार और संस्था दोनों की दिक्कत घटेगी। गलत मूल्यांकन करने वाले अध्यापकों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की गई है। इस अवसर पर प्रशांत कुमार गोयल, हरगुणजीत कौर, एमपी अरोड़ा और डीपीआई, ऐलिमेंट्री,  इंद्रजीत सिंह उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App