पर्यटन स्थलों में लौट आई रौनक

By: Jan 27th, 2018 12:07 am

मनाली – विश्व विख्यात पर्यटन नगरी मनाली इन दिनों फिर से सैलानियों से गुलजार हो उठी है। ताजा बर्फबारी के बाद से यहां देशभर के सैलानी एक बार फिर रोहतांग देखने की चाह से मनाली का रुख कर रहे हैं। भारी बर्फबारी के बाद से रोहतांग दर्रा बंद है, लेकिन फिर भी रोहतांग देखने की चाह सैलानियों को मनाली की और खींच रही है। यहां सैलानी ऑनलाइन बुकिंग के दौरान सबसे पहले रोहतांग में हुई बर्फबारी और रोहतांग दर्रा जा सकेंगे या नहीं इसकी जानकारी ले रहे हैं। उसी के बाद से मनाली के होटलों में बुकिंग हो रही है, जबकि अभी गुलाबा तक ही सैलानियों को जाने की अनुमति है और इसी के साथ अन्य मनाली के पर्यटन स्थलों में सैलानी पहुंच रहे हैं। यहां रोहतांग दर्रा बंद होने पर अब सोलंगनाला के बाद हामटा और अंजनी महादेव सैलानियों की दूसरी पसंद बनता जा रहा है। हामटा में भी काफी अधिक संख्या में अब सैलानी पहुंचने लगे हैं। यहां पर्यटन सीजन हो या फिर बर्फबारी का मौसम सैलानी हामटा जाना अब रोहतांग दर्रे की तरह कभी नहीं भूलते। पिछले साल भारी बर्फबारी के चलते यहां हामटा में भी सैलानियों की संख्या में काफी इजाफा हुआ था। जहां पर कुछ युवाओं की और से पिछले साल हामटा ने इग्लू भी तैयार किए गए थे, जिसमें रहने को लेकर भी सैलानियों सहित स्थानीय लोगों का क्रेज बना हुआ था। इस बार बर्फबारी कम होने के चलते अभी तक हामटा में भी इग्लू खास तैयार नहीं हो पाए हैं, हामटा की सैर करने के लिए सैलानी अब भी यहां पहुंच रहे हैं। उधर, करीब तीन से चार दिन की छुट्टियां साथ होने पर भी मनाली में सैलानियों की संख्या बढ़ गई है। चार दिन की छुट्टियों के चलते सैलानियों से मनाली गुलजार हो उठा है। हालांकि बर्फबारी न होने से इस बार पर्यटन कारोबार खास नहीं चल पा रहा है, जबकि बर्फबारी के बाद ही विंटर सीजन में भी पर्यटन कारोबारी अच्छा कारोबार कर पाते हैं। इस बार बर्फबारी की मार इस कद्र से पड़ रही है कि कोई भी कारोबार लोगों का ठीक से नहीं हो पा रहा है। वहीं, एनजीटी के चले डंडे के बाद से यहां मनाली के कई होटलों में बिजली व पानी के भी कनेक्शन कट जाने के बाद होटल कारोबारियों का कारोबार भी मंदा पड़ गया है। हालांकि अभी भी प्रशासन की  ओर से अवैध रूप से बने होटल व नियमों को तोड़ने वाले होटलों पर कार्रवाई जारी है। उधर, पर्यटन निगम के होटलों में भी मनाली में इस बार विंटर सीजन में कारोबार ठीक चल रहा है। प्रदेश सरकार का सबसे कमाऊ पूत पर्यटन निगम ने इस बार समर सीजन में अच्छा कारोबार किया है। यहां पर्यटन निगम का कोराबार अन्य निजी होटलों के मुकाबले ठीक चल रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App