पहाड़ के नीचे गुफा को बना लिया ‘घर’

By: Jan 24th, 2018 12:05 am

शिमला-करसोग सड़क पर बसंतपुर के पास मानसिक बीमार हर पल खतरे में

करसोग   – अपनी परेशानियों से मानसिक तौर पर बीमार देवी राम उर्फ  तिलक राज ने लगभग एक दशक से पहाड़ के नीचे मात्र तीन-चार फुट के संकरे स्थान को ही अपना ठिकाना बना लिया है। करसोग से शिमला सड़क के एक दम किनारे देवीधार बंसतपुर के नजदीक संकरी गुफा जैसी दिखने वाली कंदर में इससे पहले कि देवी राम उर्फ  तिलक राज के साथ कोई अनहोनी दुर्घटना हो, इस पर गौर किया जाना चाहिए। मानसिक तौर पर अभी थोडे़ बीमार इस व्यक्ति का समय रहते उपचार होता है तो उम्मीद है कि देवी राम उर्फ तिलक राज का जीवन फिर से पटरी पर लौट सकता है। गौरतलब है कि करसोग से शिमला जाने वाली मुख्य सड़क के किनारे बंसतपुर से आगे बिलकुल पहाड़ के नीचे लगभग तीन-चार फुट के संकरे स्थान को देवी राम उर्फ तिलक राज ने अपना ठिकाना बनाया हुआ है। देवी राम उर्फ तिलक राज गंभीर बीमारी या फिर गंभीर मानसिक रोग का शिकार हो सकता है। शुक्रवार को देवी राम को घर ले जाने का प्रयास किया गया, लेकिन वह घर जाने को तैयार नहीं है। हालांकि साथ वाले क्षेत्र में ही देवी राम का परिवार रहता है, जिन्होंने मानसिक तौर पर बीमार देवी राम को घर ले जाने का प्रयास भी किया परंतु वह ज्यादा दिन घर में टिक नहीं पाया। देवी राम ने बातचीत के दौरान बताया कि वह घर जाना ही नहीं चाहता है। एक दम गुस्से से लाल पीला होने वाला देवी राम हर बात का उत्तर देता है। जरूरत अनुसार चीजों की मांग भी करता है परंतु पहाड़ के नीचे चार फुट गुफा को छोड़ने के लिए तैयार नहीं है। इस बारे संबंधित पंचायत रयोग के प्रधान खेम राज से बात की गई तो उन्होंने भी देवी राम के प्रति चिंता प्रकट करते हुए कहा कि कड़ाके की ठंड है। भूखा-प्यासा रहते हुए सड़क के किनारे कभी भी कोई घटना हो सकती है। जंगली जानवरों का भी इस क्षेत्र में काफी बोलबाला है परंतु देवी राम उर्फ तिलक राज जो कि मानसिक रोगी है, हर बात को समझता है लेकिन किसी बात को सुनने के लिए तैयार नहीं होता। उन्होंने कहा कि  देवी राम को मात्र पांच-छह किलोमीटर दूर बंसतपुर वृद्धाश्रम भेजने का प्रयास किया गया था परंतु वह न घर में रहता है और न ही वृद्धाश्रम जाता है। प्रधान खेम राज ने कहा कि एक बार फिर प्रयास किया जाएगा कि देवी राम का जीवन पटरी पर लौटे। इसमें सभी का सहयोग जरूरी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App