पांगणा में बनेंगे चरित्र प्रमाण पत्र

By: Jan 5th, 2018 12:05 am

करसोग  – उपमंडल करसोग के ऐतिहासिक गांव पांगणा के लोगों को अब चरित्र प्रमाण पत्र के लिए 25 किलोमीटर दूर करसोग पुलिस के पास चक्कर नहीं काटने पडें़गे। चरित्र प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए पुलिस वेरिफिकेशन की औपचारिकता पांगणा में ही मिलेगी तथा उपतहसील पांगणा के माध्यम से संबंधित क्षेत्र के लोगों को अब यह सुविधा वहीं मिल सकेगी। गौरतलब है कि व्यापार मंडल पांगणा के अध्यक्ष सुमित गुप्ता तथा अन्य लोगों की उपरोक्त मांग को प्रदेश के अग्रणी समाचार पत्र ‘दिव्य हिमाचल’ द्वारा तीस नवंबर को प्रमुख्ता से इस बात को उठाया गया था। इस पर करसोग पुलिस ने हामी भर दी है कि अब पांगणा उपतहसील के दायरे में आने वाले लोगों को चरित्र प्रमाण पत्र प्राप्त करना है तो करसोग का चक्कर नहीं काटना पडे़गा, बल्कि पुलिस कर्मी क्षेत्र के लोगों की औपचारिकता पूरी कर हस्ताक्षर के लिए करसोग लाएगा तथा वापस पांगणा में लोगों को प्रदान कर दिए जाने की प्रक्रिया अमल में लाई जाएगी। व्यपार मंडल पांगणा के अध्यक्ष सुमित गुप्ता, उपाध्यक्ष मनोज शर्मा, सचिव नितिष गुप्ता, सहसचिव इन्द्र राज शर्मा, कोषाध्यक्ष कैलाष महाजन, व्यपारी गौरव, खुषाल गुप्ता, प्रदीप गुप्ता, विजय कुमार, दिवाकर, नानक चन्द, धनी राम, नरेष गुप्ता, प्रवीन गुप्ता, सुरेन्द्र गुप्ता आदि ने डी एस पी करसोग राम करण राणा, थाना प्रभारी करसोग ओंकार चौहान, चौकी प्रभारी पांगणा का आभार प्रकट किया है। डीएसपी राम करण राणा ने कहा कि पुलिस वेरिफिकेशन में किसी को भी चरित्र प्रमाण पत्र जारी करने के लिए थाना प्रभारी हस्ताक्षर के लिए सक्षम है। फिलहाल पांगणा में चौकी है व उपतहसील पांगणा के दायरे में जिन लोगों को भी चरित्र प्रमाण पत्र जारी करने होंगे, उनकी कागजी औपचारिकता पांगणा पुलिस चौकी में ली जाएगी तथा वेरिफिकेशन के साथ-साथ थाना प्रभारी के हस्ताक्षर कर पांगणा में ही संबंधित लोगों को लौटा दिए जाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App