पांच दिन में मांगी रिपोर्ट

By: Jan 6th, 2018 12:02 am

वन मंत्री बोले, लकड़ी चोरी के मामलों की कड़ाई से होगी जांच

चंडीगढ़ – पंजाब के वन एवं वन्य जीव सुरक्षा मंत्री साधु सिंह धर्मसोत ने जिला एसबीएस नगर जिला के अधीन पड़ते क्षेत्र बलाचौर के ब्लॉक सड़ोआ के गांव चंदियाणी कला, मंगूपुर, माहीपुर, कुक्कड़सूहा के वन क्षेत्रों में से ख़ैर की लकड़ी चोरी किए जाने के समाचारों पर कठोर नोटिस लिया है और प्रमुख मुख्य वनपाल जतिंदर शर्मा को इस मामले की जांच रिपोर्ट पांच दिनों के भीतर प्रस्तुत करने के आदेश दिए हैं। धर्मसोत ने कहा कि प्रमुख मुख्य वनपाल को उक्त संबंधित क्षेत्र के समीप लकड़ी चोरी के मामलों की निजी तौर पर जांच करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने विशेष तौर पर कहा कि लकड़ी चोरी के मामलों में शामिल किसी भी व्यक्ति या किसी भी तरह  की प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष सहायता करने के दोषी पाए जाने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों को किसी भी कीमत पर छोड़ा नहीं जाएगा। धर्मसोत ने राज्य के समूचे वन क्षेत्रों में दिन और रात के समय गश्त बढ़ाने के आदेश देते हुए कहा कि वन की लकड़ी की चोरी और अवैध कटाई रोकने की जिम्मेदारी संबंधित क्षेत्र के वन अधिकारियों की है और वह अपने अधीन पड़ते क्षेत्र में आवश्यक कदम उठाएं। उन्होंने कहा कि वन अधिकारी लकड़ी की अवैध चोरी रोकने के लिए रात और दिन की गश्त बढ़ाने को सुनिश्चित करें। धर्मसोत ने कहा कि कैप्टन अमरेंदर सिंह के नेतृत्व वाली सरकार राज्य में हर तरह के माफिया को समाप्त करने के लिए वचनबद्ध है और ऐसी घटनाओं को गंभीरता से लिया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App