पुलिस अधिकारियों ने किया जेल का औचक निरीक्षण

By: Jan 5th, 2018 12:02 am

यमुनानगर — पुलिस अधीक्षक राजेश कालिया ने बताया कि जगाधरी के उप पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार, उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अनिल कुमार व जिला कारागार के उप अधीक्षक राजेंद्र कुमार के नेतृत्व में जिला पुलिस की सीआईए-1, सीआईए-2, डिटेक्टिव स्टाफ, थाना शहर यमुनानगर, थाना शहर जगाधरी, थाना सदर जगाधरी, थाना बुडि़या की पुलिस टीमों द्वारा जिला कारागार की पुलिस के साथ सयुंक्त रूप से जिला कारागार में आपत्तिजनक वस्तुएं जैसे की नशीले पदार्थ, मोबाइल फोन व सिम इत्यादि के संबंध में बारिकी से तलाशी अभियान चलाया गया। उन्होंने बताया कि इस अभियान के दौरान जिला कारागार का सारा मुआयना करके जिला कारागार के अंदर व बाहर की तरफ भी तलाशी अभियान चलाया गया। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस तलाशी अभियान के दौरान जिला कारागार में किसी भी तरह की कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली। पुलिस अधीक्षक राजेश कालिया आगे बताया कि जिला कारागार में इस तरह का तलाशी अभियान भविष्य में भी समय-समय पर चलाया जाता रहेगा और खुफिया तौर पर भी निगरानी रखी जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App