पुलिस पहरे में पद्मावत रिलीज

By: Jan 27th, 2018 12:07 am

कुल्लू-मनाली-भुंतर के थियेटरों में हाउस फुल, नहीं दिखा कोई प्रदर्शनकारी

कुल्लू – विवादों में घिरी रही पद्मावत फिल्म आखिरकार गुरुवार को रिलीज होगई। जिला कुल्लू के मल्टीप्लेक्स सभी थियेटरों में फिल्म शानदार तरीके के साथ रिलीज हुई और सुबह नौ बजे से लेकर देर शाम तक लगे शो में दर्शकों की संख्या भी यहां देखने वाली थी। हालांकि सभी थियेटरों के बाहर पुलिस का पहरा भी था, ताकि अगर किसी तरह का विवाद होता है, तो उसे संभाला जा सके। लेकिन ऐसे कुछ भी नहीं हुआ। दर्शक पद्मावत को देखने के लिए उत्सुक दिखे। यहां कुल्लू, मनाली व भुंतर के थियेटरों में दर्शकों की संख्या फिल्म देखने को लेकर काफी अच्छी रही। पहले दिन थियेटर मालिकों ने भी लाखों का कारोबार फिल्म से किया है।यहां फिल्म देखने के लिए पहुंचे स्कूल व कालेज के छात्रों ने भी फिल्म को बेहतर बताया। दोस्तों के साथ फिल्म देखने के लिए आए अंजना शर्मा, कुलदीप कुमार, प्रिया, कमलेश मेहता सहित बुजुर्ग तापे राम ने बताया कि फिल्म को लेकर जब विवाद हुआ तो तभी से उत्सुकता थी कि फिल्म आने पर जरूर देखेंगे कि फिल्म में किस बात को लेकर विवाद छेड़ा गया है। लेकिन फिल्म खत्म होने तक न तो बुजुर्गो और न ही बच्चों को मालूम पड़ा कि आखिरकार फिल्म में किस बात को लेकर विवाद था। फिल्म में दीपिका सहित रणवीर सिंह ने बेहतर किरदार निभाया है। शुरुआती दौर से लेकर फिल्म के अंत तक फिल्म काफी अ%छी है। यह फिल्म परिवार के साथ मिलकर भी देखी जा सकती है क्योंकि फिल्म काफी साफ सुथरी है और अच्छी भी। छात्रों की मानें तो फिल्म को लेकर जिस तरह का विवाद यहां देखने को मिला है, वह ठीक नहीं था। इससे तो साफ जाहिर होता है कि टीआरपी बढ़ाने को लेकर ही ड्रामा रचा गया था। विवाद के बाद सभी लोगों की उत्सुकता फिल्म को लेकर बढ़ी है। यहां फिल्म को लेकर कुल्लू, भुंतर व मनाली में किसी तरह का कोई विवाद न हो। यहां सुबह से लेकर देर शाम तक थियेटरों के  बाहर पुलिस के जवान डटे रहे। बताया जा रहा है कि पहले दिन पद्मावत ने अच्छा कारोबार किया है। जहां सुबह नौ से लेकर रात 11 बजे तक के सभी शो फुल हाउस की थी। जहां पर 26 जनवरी को भी छुट्टी के चलते यहां फुल हाउस बताया जा रहा है। छुट्टी के चलते यहां कई अधिकारियों ने भी परिवार के साथ फिल्म देखने को लेकर पहले ही बुकिंग करवा रखी है। यहां फिल्म रिलीज होने पर सबसे अधिक क्रेज बच्चों सहित स्कूली छात्रों में अधिक देखने को मिला।

विधायक ने देखी फिल्म; बोले, अपमान नहीं राजपूतों को मिला है सम्मान

यहां कुल्लू सदर के विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने भी पद्मावत फिल्म देखी। फिल्म देखने के बाद विधायक ने मीडिया को अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें किसी भी तरह के कोई विवाद वाली बात फिल्म में कहीं पर भी नहीं दिखी। उन्होंने कहा कि उन्होंने स्वयं समय निकालकर इस फिल्म को देखा। उन्होंने कहा कि जिस तरह का विवाद देशभर में कुछ लोगों की ओर से किया गया है, वह ठीक नहीं है, फिल्म निर्माता चाहे तो ऐसे लोगों पर कार्रवाई कर सकता है। क्योंकि फिल्म में तो राजपूतों को सम्मान दिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App