पेट्रोल से महंगा मिलेगा डीजल!

By: Jan 19th, 2018 12:04 am

नई दिल्ली— देश में पेट्रोल के दाम करीब साढ़े तीन साल के उच्चतम स्तर पर पहुंच चुके हैं, जबकि डीजल हर दिन सर्वकालिक उच्च स्तर का नया रिकार्ड बना रहा है, लेकिन डीजल की महंगाई पेट्रोल से कहीं ज्यादा तेजी से बढ़ रही है और यदि यह क्रम जारी रहा तो हो सकता है कि देश में डीजल पेट्रोल से महंगा बिकने लगे। पेट्रोल और डीजल की कीमतें रोजना तय करने की व्यवस्था पिछले साल 16 जून से लागू की गई थी, तबसे अब तक राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल के दाम 9.29 प्रतिशत और डीजल के 14.24 प्रतिशत बढ़े हैं। देश की सबसे बड़ी तेल विपणन कंपनी इंडियन ऑयल कारपोरेशन के अनुसार 16 जून, 2017 को दिल्ली में पेट्रोल 65.48 रुपए प्रति लीटर था, जो 18 जनवरी, 2018 को 71.56 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच गया। यह अगस्त, 2014 के बाद का इसका उच्चतम स्तर है। डीजल की कीमत पिछले साल 16 जून को 54.49 रुपए प्रति लीटर थी, जो इस गुरुवार को 62.25 रुपए प्रति लीटर हो गई है। इस साल के आंकड़े ही देखें तो जनवरी के पहले 18 दिन में पेट्रोल के दाम 1.59 रुपए बढ़े है, जबकि डीजल 2.61 रुपए प्रति लीटर महंगा हो चुका है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के दाम बढ़ने से पेट्रोल और डीजल के बीच महंगाई की होड़ लग गई है।

कच्चा तेल सस्ता थो, तो उत्पाद शुल्क का बोझ डालती रही सरकार

नई दिल्ली — अगस्त, 2014 के बाद अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट शुरू हो गई थी। इससे पेट्रोल-डीजल की कीमतें घटनी शुरू हो गईं। इसका फायदा उठाते हुए उस समय सरकार ने यह कहकर इन पर उत्पाद शुल्क बढ़ाया था कि जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतें बढ़ेंगी तो शुल्क में कमी भी की जा सकती है। मोदी सरकार के कार्यकाल में डीजल पर उत्पाद शुल्क 3.56 रुपए से बढ़ाकर 17.33 रुपए प्रति लीटर कर दिया गया था। पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क मौजूदा सरकार के सत्ता में आने के समय 9.48 रुपए प्रति लीटर था, जो बढ़कर 21.48 रुपए प्रति लीटर पर पहुंच चुका था।

मामूली कटौती

पिछले साल पेट्रोल की कीमत 70 रुपए के पार निकलने की खबर मीडिया में आने के बाद बने दबाव में तीन अक्तूबर, 2017 को केंद्र सरकार ने पेट्रोल-डीजल के उत्पाद शुल्क में दो-दो रुपए प्रति लीटर की कटौती की थी। इस समय पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क 15.33 रुपए और डीजल पर 19.48 रुपए प्रति लीटर है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App