फूलों से लादे विधायक विक्रम जरयाल

By: Jan 22nd, 2018 12:05 am

 सिहुंता— ग्राम पंचायत गरनोटा में रविवार को हल्के के विधायक विक्रम जरयाल के सम्मान में नागरिक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में पधारने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने विधायक का फूलमालाओं से लादकर जोरदार वेलकम किया। उन्होंने विधायक को शाल व टोपी पहनाकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया। इस दौरान इलाकावासियों ने विधायक के समक्ष जनहित से जुड़ी समस्याओं को पेश कर जल्द हल भी मांगा। समारोह में मौजूद पूर्व भाजपा मंडलाध्यक्ष नानक चंद वर्मा ने विधायक से आईटीआई गरनोटा के मैदान को पंचायत के सुपुर्द करने और गरनोटा आईटीआई के चंबा में चल रहे सात ट्रेडों को स्थानांतरित करने के अलावा रेन शेल्टर के निर्माण की मांग उठाई। उन्होंने गरनोटा में बैंक शाखा खोलने के अलावा गरनोटा स्कूल व आयुर्वेदिक स्वास्थ्य उपकेंद्र में स्टाफ  की कमी को पूरा कर राहत प्रदान करने को भी कहा। उन्होंने खगल कूहल का मरम्मत कार्य करवाने की मांग भी विधायक के समक्ष प्रमुखता से उठाई। विधायक विक्रम जरयाल ने अपने संबोधन में उपस्थित जनसमूह का चुनावों में सहयोग कर दोबारा से हलके की कमान सौंपने पर आभार जताया। उन्होंने कहा कि जनहित से जुड़ी इन मांगों को चरणबद्ध तरीके से पूरा करवाया जाएगा। समारोह में उपमंडल के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के अलावा भाजपा एससी मोर्चा के अध्यक्ष प्यारेलाल डोगरा, बृजलाल शर्मा, महामंत्री बलदेव सिंह, थुलेल पंचायत के प्रधान कांशी राम, नायब तहसीलदार सिहुंता देवेंद्र कुमार, दिव्य चक्षु, वीरभान, आईटीआई प्रिंसीपल राजेश पुरी, रेंज आफिसर मनोज कुमार शर्मा, वरयाम सिंह व लक्ष्मण कौशल समेत करीब एक हजार लोग मौजूद रहे।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App