बिजली बिल भरना बना ‘सजा’

By: Jan 25th, 2018 12:05 am

सोलन — सोलन में बिजली बिल जमा करवाना उपभोक्ताओें के लिए मुसीबत बन गया है। एक घंटे लाइन में खड़े होकर उपभोक्ताओं को बिजली बिल जमा करवाने पड़ते हैं। शहर के  करीब 25 हजार उपभोक्ताओं के लिए मात्र तीन कैश काउंटर बोर्ड द्वारा खोले गए हैं। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि उपभोक्ताओं को बिल जमा करवाने के लिए कितनी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जानकारी के अनुसार बिजली बोर्ड द्वारा प्रत्येक माह उपभोक्ताओं को बिजली बिल दिया जाता है। निर्धारित तारीख पर बिल जमा न करवाने वाले उपभोक्ताओं के कनेक्शन काटे जाने के फरमान तुरंत जारी कर दिए जाते हैं। सोलन शहर में करीब 25 हजार से अधिक उपभोक्ताओं को बिजली कनेक्शन जारी किए गए हैं। अधिकतर उपभोक्ता अपने बिल सपरून स्थित कैश काउंटर या फिर सर्कुलर मार्ग पर स्थित कैश काउंटर पर जाम करवाने के लिए आते हैं। एक कांउटर सपरून में व दो काउंटर सर्कुलर मार्ग पर खोले गए हैं। प्रत्येक माह से 20 तारीख के बाद इन तीनों काउंटर पर बिल जमा करवाने के लिए लोगों की लाइनें लगनी शुरू हो जाती हैं। कई बार तो लाइन इतनी लंबी होती है कि एक-दो घंटे का समय भी लग जाता है। बिल जमा करवाना उपभोक्ताओं के लिए किसी मुसीबत से कम नहीं होता है। विशेष रूप से बिल जमा करवाने की अंतिम तारीख को सबसे अधिक भीड़ होती है। हैरानी की बात है कि भीड़ होने के बावजूद बिजली बोर्ड द्वारा शहर में बिल जमा करवाने के लिए अतिरिक्त काउंटर नहीं खोले जा रहे हैं। अवश्यकता के अनुसार सोलन शहर में आधा दर्जन कैश काउंटर होने चाहिएं, ताकि उपभोक्ताओं को कतारों में न खड़ा होना पड़े। इस बारे में बोर्ड के आला अधिकारियों से भी लोग कई बार डिमांड कर चुके हैं, लेकिन अभी तक केवल तीन काउंटर के माध्यम से ही काम चलाया जा रहा है। बिजली बोर्ड के अधीक्षण अभियंता एसके सेन का कहना है कि जल्द ही बिल जमा करवाने के लिए अतिरिक्त कैश काउंटर खोले जा रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App