मौसम की मार, जंगली जानवरों ने किया परेशान

By: Jan 20th, 2018 12:05 am

 

डैहर – बिना बारिश के फसल की कम पैदावार को लेकर चिंताग्रस्त किसानों के लिए अब फसलों को जंगली-जानवरों द्वारा चट करने से समस्याएं कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। डैहर उपतहसील की ग्राम पंचायत बरोटी के लखयानी और भंतरेहड़ सहित अन्य गांवों में इन दिनों किसानों को फसलों  के नुकसान की कुदरत की बेरुखी के साथ-साथ अब जंगली-जानवरों द्वारा रात के अंधेरे में गेहूं की फसल को चट करने की समस्या से दो-चार होना पड़ रहा है। लखयानी और भंत्रेहड़ गांव के ग्रामीणों में लेखराम, दिल राम, रोशन लाल, कर्म चंद, सुरेंद्र कुमार, प्यार चंद, राजकुमार और रतन लाल ने बताया कि पहले से बिना बारिश  के फसल की कम पैदावार हुई है और जो भी गेहूं की फसल खेतों में उगी हुई है उसे जानवर चट कर रहे हैं। अभी तक पंचायत के कई गांवों में गेहूं की फसलों को जानवर चट कर बर्बाद कर चुके हैं। क्षेत्र के किसानों ने वन्य प्राणी विभाग से निवेदन किया है कि किसानों की खून पसीने की कमाई एकमात्र साधन गेहूं की फसलों पर जंगली-जानवरों द्वारा पहुंचाए जा रहे नुकसान की रोकथाम हेतु खेतों की किसी योजना के तहत बाड़बंदी करने के साथ-साथ जंगली जानवरों को रिहायशी इलाकों के खेतों में न आने को लेकर कोई ठोस कदम उठाने का निवेदन किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App