रमन बैंकिंग में फ्री कोचिंग का मौका

By: Jan 8th, 2018 12:05 am

शहर के जेल रोड में स्थित संस्थान युवाओं को दे रहा पार्ट टाइम नौकरी के अवसर

मंडी – मंडी शहर के जेल रोड स्थित रमन बैंकिंग संस्थान विद्यार्थियों व बेरोजगार युवाओं के लिए नए साल में सुनहरा अवसर लेकर आया है। संस्थान में विद्यार्थी जहां बैंक पीओ, बैंक क्लर्क, एसएससी, कांगड़ा बैंक , आर्मी, पुलिस, पटवारी, एचपीएसएसबी हमीरपुर कोचिंग के माध्यम से तैयारी कर सकते हैं। वहीं रमन बैंकिंग संस्थान द्वारा कोचिंग के साथ-साथ पार्ट टाइम रोजगार भी दिया जा रहा है। उक्त प्रक्रिया के चलते कोचिंग की फीस मुक्त हो जाएगी। बेरोजगार युवाओं को उक्त सुविधा प्राप्त करने का सुनहरा मौका है। संस्थान के अध्यक्ष रमन पालसरा ने बताया कि अभ्यर्थियों को बेहतर कोचिंग के चलते  इस वर्ष संस्थान का परिणाम शानदार रहा है। संस्थान से विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए करीब 20 विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इसके उपरांत संस्थान में 15-16 जनवरी को स्कालरशिप परीक्षा का आयोजन  किया जा  रहा है।  उक्त परीक्षा में भाग लेने वाले विद्यार्थी 10-80 फीसदी तक फीस में छूट पा सकते हैं। बता दें कि मंडी शहर के कुसुम थियेटर के पास स्थित जेल रोड रमन बैंकिंग संस्थान विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए बेहतर ढंग से कोचिंग दे रहा है। इसके बदौलत युवा वर्ग का भविष्य उज्ज्वल हो रहा है। संस्थान से सैकड़ों विद्यार्थी परीक्षा पास करने विभिन्न क्षेत्रों में नौकरी प्राप्त कर चुके हैं। अब संस्थान कोचिंग के साथ पार्ट टाइम रोजगार का विकल्प भी दे रहा है। वहीं संस्थान सिडिंकेट बैंक, एसबीआई पीओ, एसबीआई क्लर्क , एसएससी, पटवारी सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए नए बैच की कक्षाएं शुरू करने जा रहा है। अभ्यर्थी समय रहते जल्द बैच में प्रवेश कर लाभ प्राप्त करें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App