राष्ट्रीय प्रश्नोत्तरी की प्रतिभागियों को इनाम

By: Jan 27th, 2018 12:05 am

कुल्लू – एडीएम अक्षय सूद ने इस वर्ष की पहली जनवरी को 18 वर्ष की आयु पूरी कर चुके सभी युवाओं को अपने नाम मतदाता सूचियों में पंजीकृत करवाने की अपील की है। गुरुवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के उपलक्ष्य पर डिग्री कालेज कुल्लू के सभागार में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत करते हुए अक्षय सूद ने बताया कि कुल्लू जिला में 23 जनवरी को मतदाता सूचियों का पुनर्निरीक्षण कार्य आरंभ कर दिया गया है जोकि 14 फरवरी तक चलेगा। निर्वाचन विभाग के नायब तहसीलदार बलबीर बहादुर सिंह ने मुख्यातिथि, अन्य अतिथियों और नए मतदाताओं का स्वागत किया तथा राष्ट्रीय मतदाता दिवस के इतिहास पर प्रकाश डाला। सूचना एवं जन संपर्क विभाग के कलाकारों, स्थानीय डिग्री कालेज, लाहुल-स्पीति छात्र संघ, गर्ल्स स्कूल सुल्तानपुर, आईटीआई शमशी और आईटीआई कुल्लू के विद्यार्थियों ने मतदाता जागरूकता कार्यक्रम प्रस्तुत किए। एडीएम ने निर्वाचन आयोग की प्रश्नोतरी प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने वाली सुल्तानपुर स्कूल की छात्राओं डिंपल सोनी और नेहा को दस-दस हजार रुपए के नकद पुरस्कार प्रदान किए। जिला स्तरीय समारोह के प्रतिभागियों को भी निर्वाचन विभाग की ओर से स्मृति चिन्ह दिए गए। इस अवसर पर सहायक आयुक्त सन्नी शर्मा, नेहरू युवा केंद्र के जिला समन्वयक डा. लाल सिंह, विभिन्न शिक्षण संस्थानों के शिक्षक और बूथ लेवल अधिकारी भी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App