राहुल का जीडीपी वार

By: Jan 7th, 2018 12:04 am

कहा, विभाजनकारी राजनीति से गिरी अर्थव्यवस्था

नई दिल्ली— कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने इस वर्ष सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की अनुमानित दर 6.5 प्रतिशत रहने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली पर तंज कसते कहा कि प्रधानमंत्री की विभाजनकारी राजनीति के कारण भारतीय अर्थव्यवस्था के विभिन्न मापदंडों में तेजी से गिरावट आई है। केंद्र सरकार के कार्यकाल में नए निवेशों, बैंकों की साख वृद्धि, रोजगार सृजन और कृषि की सकल मूल्यवर्धित सेवा वृद्धि क्षेत्र में कमी और राजकोषीय घाटे के लगातार बढ़ने के मामले में सोशल नेटवर्किंग साइट ट््विटर पर श्री गांधी ने कहा, वित्त मंत्री अरुण जेटली और श्री मोदी की विशिष्ट जोड़ी ने सकल विभाजन राजनीति (जीडीपी) अपनाकर नए निवेशों की संख्या 13 वर्षों के निचले स्तर पर पहुंचा दी है। बैंक साख वृद्धि 63 वर्षों के निचले स्तर पर, रोजगार सृजन आठ वर्षों के निचले स्तर पर और कृषि की सकल मूल्यवर्धित सेवा वृद्धि में 1.7 प्रतिशत की कमी आई है और राजकोषीय घाटा पिछले आठ वर्षों की तुलना में सबसे ज्यादा बढ़ा है। इसके अलावा अनेक परियोजनाओं के रूकने की दर में भी इजाफा हुआ है। गौरतलब है कि मुख्य सांख्यिकीविद टीसीए अनंत ने पत्रकारों को बताया था कि केंद्रीय सांख्यिकीय कार्यालय के अनुमान के मुताबिक मौजूदा वित्त वर्ष (2017-18) में जीडीपी वृद्धि  दर 6.5 प्रतिशत रहेगी। पिछले वित्त वर्ष यह 7.1 प्रतिशत थी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App