लंबलू में व्यर्थ बह रहा पानी

By: Jan 3rd, 2018 12:05 am

लंबलू – गसोता पेयजल योजना के अंतर्गत गांव लंबलू में पानी की मेन पाइप से जगह-जगह से रिसाव हो रहा है। पानी की इस बर्बादी के चलते लोग पेयजल के लिए तरस रहे हैं। लगभग एक महीने से लगातार पानी का रिसाव हो रहा है। इसके चलते सड़क व नालियों में पानी जमा हो गया है। यहां तक कि रास्ते किनारे बिजली पोल के इर्द-गिर्द खड़ा पानी कभी भी किसी हादसे हो सकता है। पानी का रिसाव स्थानीय घरों की बुनियाद तक जा रहा है। इससे लोगों में भय बना हुआ है। वार्ड पंच गुड्डू ने बताया कि सोमवार को स्कूल का बच्चा इस कीचड़ में गिर गया और बच्चे को वापस घर भेजना पड़ा। स्थानीय लोगों मांगो, अश्वनी, पृथ्वी, उत्तम चंद, ओम प्रकाश, राज कुमार, पवन सौंधी, प्रवीण ने बताया कि विभाग इस बारे कोई कार्रवाई नहीं कर रहा। उन्होंने इस समस्या से जल्द से जल्द निजात दिलाने की मांग की है। उधर, आईपीएच विभाग हमीरपुर के एसडीओ राकेश ने बताया कि उन्हें इस बारे कोई शिकायत नहीं आई है। फिर भी अगर ऐसा है, तो इस समस्या का हल करवाया जाएगा। इसके लिए आईपीएच कर्मचारी को मौके पर भेजा जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App