लघु उद्योग भारती के मेले में उमड़े बेरोजगार

By: Jan 22nd, 2018 12:05 am

बद्दी— प्रदेश भर में दिव्यांग जनों के रोजगार के लिए लघु उद्योग भारती ने रोजगार मेले का आयोजन किया। इस मेले में अन्यथा सक्षम राष्ट्रीय सेवा केंद्र ऊना (हिमाचल) व औद्योगिक संगठन लघु उद्योग भारती बद्दी बरोटीवाला व नालागढ़ के पदाधिकारियों ने शिरकत की। लघु उद्योग भारती की ओर से इस अवसर पर दिव्यांग लोगों को उद्योगों में रोजगार दिलाने के लिए विशेष तौर पर साक्षात्कार कैंप लगाया गया, जिसमें हिमाचल सहित बाहरी राज्यों के दिव्यांग बेरोजगार लोगों ने अपनी रुचि दिखाई और कइयों को मौके पर नियुक्ति देने की घोषणा कर दी गई। दिव्यांग पुर्नवास कमेटी एलयूबी के चेयरमैन एमपी शर्मा व वाइस चेयरमैन नेत्रप्रकाश कौशिक ने बताया कि सरकारी नौकरी से महरूम रहने वाले दिव्यांगों लोगों को अकसर निजी क्षेत्र में आसानी से काम नहीं दिया जाता। उन्होंने कहा कि लोगों की इसी सोच में बदलाव को लेकर बीबीएन के विभिन्न औद्योगिक संगठनों लघु उद्योग भारती, बीबीएन उद्योग संघ, गत्ता उद्योग संघ व दवा निर्माता उद्योग संघ से मिलकर दिव्यांग लोगों के लिए यह विशेष साक्षात्कार रखा गया। जिसमें उनकी क्षमता के अनुरूप उन्हें रोजगार उपलब्ध करवाने का प्रयास किया गया है। प्रांतीय महामंत्री राजीव कंसल, बददी इकाई के प्रधान संजय बतरा, महासचिव आलोक सिंह व कोषाध्यक्ष संजय आहुजा ने बताया कि इस दिव्यांग रोजगार मेले में पूरे दिन प्रशिक्षित व अप्रशिक्षित युवाओं से उद्योगों में रोजगार हेतु बात की गई। उनको उनकी क्षमता के अनुसार रोजगार देने की घोषणा कई कंपनियों ने मौके पर ही कर दी। सबने एक ही चिंता व्यक्त की कि किसी भी प्रकार से शारीरिक रूप से अक्षम लेकिन हुनरमंद युवा जो कि किसी ने किसी तकनीकी विद्या का ज्ञान रखता है को उसकी योग्यता के हिसाब से नौकरी दी जाए। इसके पीछे सभी की एक ही मंशा थी कि शारीरिक रुप से अक्षम समाज का यह अभिन्न अंग सिर उठाकर अपना जीवन व्यतीत कर सके और उसको अपनी जरुरत के लिए किसी का मुंह न ताकना पड़े। इस अवसर पर चेतन स्वरुप, रमन शर्मा, बीबीएन उद्योग संघ के कोषाध्यक्ष दिनेश जैन व मुकेश जैन भी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App