विजेता को मिलेगा एक लाख रुपए का इनाम

By: Jan 3rd, 2018 12:05 am

ऊना – युवाओं में राष्ट्रवाद और देशभक्ति की भावना जागृत करने के उद्देश्य से भारत सरकार रक्षा मंत्रालय द्वारा पहली से दस जनवरी तक शौर्य पुरस्कार प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से आयोजन किया जा रहा है। शौर्य पुरस्कार प्रतियोगिता में पूछे जाने वाले प्रश्र मुख्यता वीरता पुरस्कारों और पुरस्कार विजेताओं जैसे परमवीर चक्र, महावीर चक्र, वीर चक्र, आशोका चक्र, कीर्ति चक्र और शौर्य चक्र पर आधारित होंगे। यह जानकारी उपनिदेशक सैनिक कल्याण मेजर रघुवीर सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि प्रश्नों से संबधित जानकारी आपको आनॅलाइन पोर्टल www.gallantryawards.gov.in उपलब्ध है। शौर्य पुरस्कार प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आनॅलाइन https://quiz.mygov.in पर दस दिन तक आयोजित होगी। प्रश्र-उत्तर हिंदी और आंग्रेजी भाषा में होंगे। प्रतियोगिता दो श्रेणियों में होंगी पहले वर्ग में 18 वर्ष से कम आयु और दूसरे वर्ग में 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग में आयोजित होगी। उन्होंने बताया की प्रत्येक वर्ग में प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पाने वालों के अतिरिक्त दो सांत्वना पुरस्कार के साथ-साथ ट्राफी देकर सम्मानित किया जाएगा। प्रथम स्थान पाने वाले विजेताओं को नकद एक लाख रुपए की राशि, द्वितीय स्थान पर 75 हजार रुपए तथा तृतीय पर आने वाले प्रतिभागी को 50 हजार रुपए दिए जाएंगे। जबकि सांत्वना पुरस्कार की राशि 15 हजार रुपए है। उन्होंने बताया कि प्रश्नोत्तरी विजेताओं को गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किया जाएगा। बाहर से आने वाले विजेताओं को 25 जनवरी को दिल्ली पहुंचना होगा और उन्हें 28 जनवरी तक ठहरना होगा, जबकि 29 जनवरी को वापस होना होगा। 18 वर्ष से आयु के विजेता के साथ एक अभिवावक और महिला विजेता के साथ भी एक अभिवावक का आतिथ्य भी सरकार वहन करेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App