शिक्षा बोर्ड को प्रोफेशनल बनाना लक्ष्य

By: Jan 19th, 2018 12:01 am

धर्मशाला— प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के सचिव पद पर डा. हरीश गज्जू एचएसएस ने गुरुवार को कार्यभार संभाल लिया। डा. हरीश गज्जू इससे पूर्व उपमंडालाधिकारी बिलासपुर में कार्यरत थे। बोर्ड का कार्यभार संभालने के बाद डा. हरीश गज्जू ने अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ बैठक कर विभिन्न कार्यों का जायजा लिया। डा. हरीश ने कहा कि बोर्ड को अधिक प्रोफेशनल बनाना उनका लक्ष्य रहेगा। छात्रों की समस्याओं को कम करना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। डा. हरीश गज्जू इससे पूर्व 17 जून, 2014 से तीन जनवरी, 2015 तक बोर्ड सचिव के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान कर चुके हैं। उन्होंने बोर्ड की कार्यप्रणाली को सुधारने के लिए बेहतरीन कार्य किया था। श्री गज्जू इससे पहले धर्मशाला में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण में उपनिदेशक और बतौर एसडीएम भी अपनी सेवाएं प्रदान कर चुके हैं।

बेहतर बिजली आपूर्ति प्राथमिकता

शिमला— वीपी सिंह ने हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड के निदेशक (परिचालन) के पद का कार्यभार संभाल लिया है। ईं. वीपी सिंह ने गुरुवार को विद्युत भवन शिमला में पदभार ग्रहण किया। इससे पहले वह हिमाचल प्रदेश पावर ट्रांसमिशन कारपोरेशन लिमिटेड में महाप्रबंधक (विद्युत) के पद पर कार्य कर रहे थे। थापर विवि से विद्युत इंजीनियरिंग में स्नातक वीपी सिंह को विद्युत क्षेत्र, विशेषकर डिजाइन, संचारण और वितरण में 35 साल का बड़ा अनुभव है। ऊना जिला के मैड़ी के मूल निवासी वीपी सिंह प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड में महाप्रबंधक (विद्युत) के रूप में भी कार्य कर चुके हैं। इन्होंने बिजली बोर्ड के योजना एवं डिजाइन कार्यालय शिमला में जून 1983 में सहायक अभियंता के तौर पर अपना करियर शुरू किया था। वीपी सिंह ने कहा कि प्रदेश में गुणवतापूर्वक सुनिश्चित विद्युत आपूर्ति करना उनकी प्राथमिकता रहेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App