शिखर से फिसला शेयर बाजार

By: Jan 17th, 2018 12:02 am

मुंबई— बढ़ते व्यापार घाटे के कारण निवेश धारणा कमजोर होने से अब तक के रिकार्ड स्तर पर रहा घरेलू शेयर बाजार तीन दिन की तेजी के बाद मंगलवार को लाल निशान में बंद हुआ। बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 72.46 अंक लुढ़ककर 34771.05 अंक पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 41.10 अंक टूटकर 10700.45 अंक पर बंद हुआ। आईटी और टेक को छोड़कर अन्य सभी सेक्टरों में बिकवाली रही। निवेश धारणा इस कदर कमजोर रही कि बीएसई में जिन 3091 कंपनियों के शेयरों में कारोबार हुआ उनमें 2223 गिरावट में और मात्र 749 बढ़त में रहीं। अन्य 119 कपंनियों के शेयर दिन भर के उतार-चढ़ाव के बाद अपरिवर्तित बंद हुए। सेंसेक्स में कोल इंडिया ने सबसे ज्यादा नुकसान उठाए। उसके शेयर साढ़े चार प्रतिशत टूटे। रिलायंस इंडस्ट्रीज में अढ़ाई प्रतिशत की गिरावट रही। टाटा मोटर्स, टाटा स्टील, आईटीसी और भारतीय स्टेट बैंक के शेयर दो प्रतिशत से अधिक लुढ़के। विप्रो के शेयर सर्वाधिक करीब पांच फीसदी चढ़े। इन्फोसिस और आईटीसी में भी लगभग चार प्रतिशत की बढ़त रही और ये तीनों सेंसेक्स मेंसबसे ज्यादा मुनाफा कमाने वाली कंपनि यां रहीं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App