सीएम की घोषणाओं की निगरानी करेगा मॉनिटरिंग सैल

By: Jan 24th, 2018 12:05 am

 मंडी— मंडी के लिए महत्त्वपूर्ण विकास योजनाओं व मुख्यमंत्री की घोषणाओं को समय पर अमलीजामा पहनाने के लिए मंडी जिला प्रशासन ने प्रोेजेक्ट मॉनिटरिंग सैल की स्थापना कर दी है। यह पहली बार है , जब किसी जिला में इस तरह के  सैल का गठन किया गया है। मंडी उपायुक्त ऋग्वेद ठाकुर की नई सोच के चलते प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग सैल का गठन हुआ है। इस तरह का सेल बनाने का खुलासा कुछ दिन पहले ही उपायुक्त मंडी ने किया था, जिसके बाद बकायदा इसका गठन कर एडीएम मंडी राजीव कुमार को सैल की जिम्मेदारी दे दी गई है। उनके साथ उपायुक्त कार्यालय के चार अनुभवी कर्मचारियों को भी इस सैल में तैनात किया गया है। यह सैल उपायुक्त मंडी को रिपोर्ट करेगा। उल्लेखनीय है कि मंडी जिला से अब पहली बार मुख्यमंत्री बनने के बाद छोटी काशी को विकास योजनाओं में ज्यादा तरजीह मिलना स्वाभाविक है, जिसमें मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा भी जिला के विकास के लिए कई महत्त्वपूर्ण घोषणाएं की जाएंगी। अलबत्ता घोषणाओं का यह सिलसिला शुरू भी हो चुका है। इसके अलावा भी जिला में कई महत्त्वपूर्ण प्रोजेक्ट पहले से भी पाइप लाइन में हैं। उपायुक्त मंडी ऋग्वेद ठाकुर का  कहना है कि अकसर ऐसा देखने में मिलता है कि किन्हीं कारणों व विभिन्न विभागों के बीच समन्वय न होने के कारण विकास परियोजनाओं के क्रियान्वयन में देरी हो जाती है। वहीं मुख्यमंत्री का जिला होने के कारण अब प्रशासन को भी और अधिक तेजी से काम करना पडे़गा, ताकि लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरा जा सके। इसलिए प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग सैल की स्थापना की गई है। उन्होंने बताया कि यह सैल मुख्यमंत्री की घोषणाओं को रिकार्ड रखेगा और विभिन्न विभागों के समन्वय स्थापित कर इन्हें शीघ्रता से मूर्तरूप दिलवाने का प्रयास करेगा। सैल द्वारा मुख्यमंत्री द्वारा की गई विकास योजनाओं की घोषणाओं की निगरानी व देखरेख की जाएगी।

मॉनिटरिंग सैल में ये टीम

मॉनिटरिंग सैल की अहम जिम्मेदारी उपायुक्त मंडी ने एडीएम मंडी राजीव कुमार को दी है। उनके अलावा सैल में अधीक्षक राजेंद्र कुमार, वरिष्ठ सहायक राजेश कुमार, लिपिक पंकज कौशल और सृष्टि चौहान जेओए आईटी को लिया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App