सुखोई में उड़ीं निर्मला सीतारमण

By: Jan 18th, 2018 12:04 am

इतिहास रचने वाली देश की पहली महिला रक्षामंत्री

नई दिल्ली— रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को जोधपुर के एयरफोर्स बेस से सुखोई-30 लड़ाकू विमान में उड़ान भरी। वह पहली महिला रक्षा मंत्री हैं, जिन्होंने लड़ाकू विमान में उड़ान भरी। इससे पहले 25 नवंबर, 2009 में तीनों सेनाओं के सुप्रीम कमांडर के तौर पर पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल पुणे में सुखोई में उड़ान भर चुकी हैं। सुखोई वायुसेना का सबसे बेहतरीन लड़ाकू विमान है। हाल ही में सीतारमण ने गोवा में देश के सबसे बड़े नौसैनिक युद्धपोत आईएनएस विक्रमादित्य का जायजा लिया था। इसके पीछे निर्मला सीतारमण की कोशिश सेना के अलग-अलग अंगों की कार्यप्रणाली और तैयारी को समझना है। वह 45 मिनट आसमान में रहीं। बता दें कि रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण सेना के तीनों अंगों की हौसला अफजाई करती नजर आती रहती हैं। इससे पहले रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण इसी महीने रक्षामंत्री डे एट सी अभियान में हिस्सा लेने के लिए गोवा के भारतीय नौसेना अड्डा आईएनएस पहुंची थीं। इससे पहले 25 नवंबर, 2009 में तीनों सेनाओं के सुप्रीम कमांडर के तौर पर पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल पुणे में सुखोई में उड़ान भर चुकी हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App