स्कूलों की क्लबिंग से सुधरेगा शिक्षा स्तर

By: Jan 17th, 2018 12:02 am

उच्च-माध्यमिक शिक्षा की समीक्षा बैठक में बोले मुख्यमंत्री रावत

देहरादून — मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास में उच्च शिक्षा एवं माध्यमिक शिक्षा की समीक्षा बैठक ली। इस अवसर पर उन्होंने उच्च एवं माध्यमिक शिक्षा के तहत होने वाले विभिन्न कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि राज्य के 54 महाविद्यालयों को राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान(रूसा) के अंतर्गत शामिल करने के लिए केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री से अनुरोध किया जाएगा। गुणवत्तापूर्वक शिक्षा प्रदान करने के लिए एवं छात्र-शिक्षक अनुपात को सही करने के लिए स्कूलों की क्लबिंग की जा रही है। स्कूलों की क्लबिंग से शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार आएगा। अपर मुख्य सचिव डा. रणबीर सिंह ने जानकारी दी कि प्रदेश में अभी 19 कालेज निर्माणाधीन हैं। उन्होंने कहा कि जो 35 फीसदी धनराशि कालेजों के पुनरोद्धार के लिए मिलती है, यदि वह राज्य के निवर्तन पर छोड़ दिया जाए तो इस धनराशि का सही उपयोग किया जा सकता है। सचिव माध्यमिक शिक्षा डा. भूपेंद्र कौर औलख ने जानकारी दी कि सर्वशिक्षा अभियान के तहत 921 करोड़ के सापेक्ष अभी तक 421 करोड़ ही अवमुक्त हो पाए हैं। उत्तराखंड में 5वीं व 8वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं शुरू की जा रही हैं।  इस अवसर पर शिक्षा मंत्री अरविंद पांडे, महानिदेशक माध्यमिक शिक्षा कैप्टन आलोक शेखर तिवारी, उच्च शिक्षा निदेशक डा. बीसी मलकानी एवं शिक्षा विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App