स्वतंत्रता सेनानियों-परिजनों को सम्मान

By: Jan 28th, 2018 12:10 am

हमीरपुर — जिला स्तरीय 69वां गणतंत्र दिवस समारोह राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला (बाल) हमीरपुर के प्रांगण में मनाया गया। इस अवसर पर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल ने ध्वजारोहण किया तथा पुलिस, होमगार्ड तथा  विभिन्न स्कूलों के एनसीसी, स्काउट एंड गाइड के कैडेटस के भव्य मार्च पास्ट की सलामी भी ली। अपने संबोधन में राजीव बिंदल ने कहा कि वीर स्वतंत्रता सैनानियों तथा रणबांकुरों ने भारत को अंग्रेजों के चंगुल से आजाद करवाया है। इसी की बदौलत आज भारत दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश में शामिल हुआ है। गणतंत्र दिवस सही मायनों में तभी साकार हो सकेगा, जब सभी वर्गों का विकास सुनिश्चित हो पाएगा। उन्होंने कहा कि इस पावन बेला पर हमें हिमाचल को संपूर्ण तौर पर स्वच्छ बनाने का संकल्प लेना चाहिए, तभी हिमाचल विकसित हो पाएगा। इसके साथ देश भक्ति के भाव के साथ-साथ समाज निर्माण में भी आम जनमानस को अपनी सहभागिता सुनिश्चित करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि  वर्तमान प्रदेश सरकार ने गरीब तथा निर्धन लोगों के उत्थान के कार्यक्रम एवं योजनाओं आरंभ की गई तथा प्रत्येक विभाग के लिए एक सौ दिन के भीतर विकास के लक्ष्यों को पूरा करने का समय भी निर्धारित किया गया है। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल ने देश की आजादी में अहम योगदान वाले स्वतंत्रता सैनानियों तथा उनके परिजनों को सम्मानित किया। जिला हमीरपुर के आदर्श शर्मा को राष्ट्रीय 100 मीटर दौड़ प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि राजीव बिंदल ने रेडक्रॉस के लक्की ड्रॉ भी निकाले। इस मौके पर सदर क्षेत्र के विधायक नरेंद्र ठाकुर, भोरंज विधानसभा क्षेत्र की विधायक कमलेश कुमारी, नादौन क्षेत्र के पूर्व विधायक विजय अग्निहोत्री, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष प्यारे लाल शर्मा, भाजपा प्रदेश सचिव विजयपाल सोहारू, वीना कपिल जिला परिषद वार्ड सदस्य, हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के मीडिया प्रभारी दीपक शर्मा, उपायुक्त राकेश कुमार प्रजापति, एसपी रमन कुमार मीणा के अतिरिक्त भाजपा के पदाधिकारी तथा अन्य गणमान्य भी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App