हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही बेटियां

By: Jan 8th, 2018 12:05 am

जोगिंद्रनगर — भारत देश की बेटियां आज हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं तथा देश व विदेश में भारतीय बेटियों ने संपूर्ण देश का गौरवान्वित किया है। यह बात मंडी के सांसद रामस्वरूप शर्मा ने रविवार को आदर्श राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक कन्या पाठशाला जोगिंद्रनगर के वार्षिक समारोह में बतौर मुख्यातिथि अपने संबोधन में कही। इस कार्यक्रम में जोगिंद्रनगर के नवनिर्वाचित विधायक प्रकाश राणा व मंडी जिला भाजपा के महामंत्री पंकज जम्वाल ने भी बतौर विशेष अतिथि शिरकत की। सांसद ने विभिन्न क्षेत्रों में अव्वल आने वाली छात्राओं को पुरस्कृत भी किया। सांसद ने आशा व्यक्त की कि विकास की पटरी से नीचे उतरे जोगिंद्रनगर के विकास को भी अब पंख लगेंगे व उसके लिए वे स्थानीय विधायक  प्रकाश राणा व मंडी जिला भाजपा के महामंत्री पंकज जम्वाल के साथ मिलकर जोगिंद्रनगर के विकास को बुलंदियों पर ले जाएंगे। रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि जयराम ठाकुर के नेतृत्व में सर्वणिम युग का सूत्रपात हुआ है व सभी अपने कर्म के माध्यम से आगे बढ़ेंगे व प्रदेश के विकास को नई राह मिलेगी। सांसद ने इससे पूर्व पाठशाला की लगभग दस लाख की लागत से निर्मित वोकेशनल प्रयोगशाला का उद्घाटन भी किया। उन्होंने पाठशाला की चारदीवारी सहित, छत्त की मरम्मत व अतिरिक्त कमरों की मांग का समर्थन करते हुए इसके लिए प्रदेश सरकार से पर्याप्त धनराशि उपलब्ध करवाने का आश्वासन भी दिया। सांसद ने स्कूल के विकास के लिए सांसद निधि से तीन लाख रुपए स्वीकृत करने की भी घोषणा की।   इस अवसर पर स्थानीय विधायक प्रकाश राणा ने जनता द्वारा उनमें विश्वास जता कर उन्हे जितवाने के लिए आभार व्यक्त किया व खुद को जनसेवक बताते हुए क्षेत्र का भरपूर विकास करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने बच्चों के सांस्कृतिक कार्यक्रम से प्रभावित होकर अपनी ओर से 21 हजार रुपए की राशि देने की घोषणा की। इस अवसर पर विभिन्न पाठशालाओं के प्रधानाचायों सहित लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता राजीव शर्मा, सहायक अभियंता बलबीर ठाकुर, एसएचओ सजीव कुमार सहित अनेक गणमान्य उपस्थित थे।

इन छात्राओं को मिला सम्मान

शिवानी, स्मृति थापा, शिवानी ठाकुर, मोनिका, सुमन, सोनाली, वंदना, सपना, पूजा, स्मृति, निशा, अंकिता, कंचन, सलौनी, तमन्ना, इक्षिया, आरती, मनीषा, काजल, शिवानी, आरती, निकिता सेन, हिमानी, अनिता, नेहा, सपना, कल्पना, रंभा, पूजा, नैना, शिवानी शर्मा, आशा वंशी, रिया, शिल्पा देवी, अंजलि, सुनीता, पुष्पा देवी, प्रिया, नीरजा ठाकुर, मुसकान, पवना कुमारी, रमा कुमारी, शबाना बेगम, प्रिया, ईशा ठाकुर, लक्ष्मी, शेहराज खातून व निशा सहित मनीषा चौहान, तमन्ना, अंजना, आस्था, तब्बू, ज्योति आदि को पुरस्कृत किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App