हिमाचल को तीन नए आईपीएस अफसर

By: Jan 19th, 2018 12:01 am

पुलिस मुख्यालय में दी ज्वाइनिंग, अब विभाग में 79 हुई अधिकारियों की संख्या

शिमला— हिमाचल को तीन आईपीएस अफसर मिले हैं। तीनों पुलिस अफसरों ने पुलिस मुख्यालय में ज्वाइनिंग दी है। अब पुलिस विभाग में आईपीएस अफसरों की संख्या 79 हो गई है। हालांकि अभी भी पुलिस विभाग में आईपीएस अधिकारियों के 15 पद खाली पड़े हुए हैं। इनमें आईजीपी, आईजी और डीआईजी स्तर के वरिष्ठ अधिकारियों के पद शामिल हैं। पुलिस विभाग को जो अधिकारी मिले हैं, उनमें आकृति शर्मा, अभिषेक यादव व वत्सला गुप्ता शामिल हैं। इनमें अभिषेक यादव बैच 2015 के हैं, जबकि आकृति शर्मा और वत्सला गुप्ता 2016 बैच के हैं। तीनों अधिकारियों ने सरदार वल्लभभाई पटेल राष्ट्रीय पुलिस अकादमी हैदराबाद से प्रशिक्षण पूरा करने के बाद पुलिस मुख्यालय में गुरुवार को ज्वाइनिंग दी है। इसके बाद इनको एक साल के लिए प्रोबेशनर के तौर पर विभिन्न जिलों में तैनात किया जाएगा। हिमाचल की बात करें, तो वर्तमान में पुलिस विभाग में आईपीएस अधिकारियों के कुल 94 पद मंजूर हैं। नियमानुसार आईपीएस के कुल पदों में से 33.3 फीसदी पदों पर राज्य पुलिस अधिकारियों (एचपीएस) को पदोन्नति के माध्यम से आईपीएस कैडर में लिया जाता है, जबकि बाकी पदों पर सीधे भर्ती के माध्यम से अधिकारियों को तैनात किया जाता है। इस तरह विभाग में आईपीएस के 94 स्वीकृत पदों में से 63 पद सीधी भर्ती के अधिकारियों के लिए रखे गए हैं, जबकि बाकी 31 पद राज्य पुलिस सेवा के अधिकारियों के हिस्से में हैं। पुलिस विभाग में मौजूदा समय 26 पुलिस अधिकारी केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर हैं, जबकि दो अधिकारी स्टडी लीव पर हैं। विभाग में मौजूदा समय में एडीजीपी आर्म्ड पुलिस एंड ट्रेनिंग का एक पद खाली चल रहा है। इनके अलावा आईजी के पांच पद और डीआईजी के चार पद खाली चल रहे हैं।

आईपीएस के 15 पद अभी भी खाली

तीन अफसरों के मिलने के बाद पुलिस विभाग में आईपीएस अधिकारियों की कुल संख्या 79 हो गई है, लेकिन इसके बाद अभी 15 पद आईपीएस अधिकारियों के खाली पड़े हैं। इसके बावजूद अभी भी पुलिस विभाग में अफसरों की भारी कमी है। वहीं काफी संख्या में पुलिस अधिकारी प्रतिनियुक्ति पर भी गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App