13 नई सिंचाई योजनाओं से तर होंगे कुल्लू के खेत

By: Jan 17th, 2018 12:10 am

कुल्लू— वन, परिवहन, युवा सेवाएं और खेल मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने कहा कि कुल्लू जिला के किसानों-बागबानों को बेहतर सिंचाई सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत 13 नई सिंचाई योजनाएं स्वीकृत की गई हैं, जिनके लिए 48 करोड़ 75 लाख रुपए के बजट का प्रावधान किया गया है। इन नई योजनाओं से लगभग 2600 हेक्टेयर भूमि को सिंचाई सुविधा मिलेगी। मंगलवार को बचत भवन में जिला के अधिकारियों के साथ बैठक के दौरान मंत्री ने यह जानकारी दी। बैठक में सरकार की विभिन्न विकासात्मक योजनाओं की समीक्षा की गई। वन मंत्री ने बताया कि मनाली क्षेत्र में सीवरेज सुविधा के सुदृढ़ीकरण के लिए 162 करोड़ रुपए की डीपीआर तैयार करके स्वीकृति के लिए केंद्र सरकार को भेजी गई है। इसके निर्माण से मनाली के निकटवर्ती गांव प्रीणी और जगतसुख आदि भी सीवरेज सुविधा से जुड़ जाएंगे।  उन्होंने बताया कि जिला कुल्लू में ईको टूरिजम को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रयास किए जाएंगे,  ताकि बाहर से आने वाले पर्यटकों को स्वच्छ वातावरण मिले। इसके अतिरिक्त मौहल में वन विभाग के माध्यम से बायो-डायवर्सिटी पार्क का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने वन विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों से कहा कि अवैध कटान को रोकने के लिए वे विशेष निगरानी रखें। उन्होंने वन माफिया और खनन माफिया के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश भी दिए। गोविंद सिंह ने बताया कि टीबी के मरीजों को आवश्यक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाने तथा उनकी बेहतर जांच के लिए क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में शीघ्र ही अत्याधुनिक मशीन स्थापित की जाएंगी। उन्होंने कहा कि मनाली के दोनों ओर ग्रीन टैक्स बैरियरों का पारंपरिक कुल्लूवी शैली में सौंदर्यीकरण किया जाना चाहिए तथा देश-विदेश के पर्यटकों को कुल्लवी लोक संस्कृति, रहन-सहन और वेशभूषा से भी अवगत करवाया जाना चाहिए। वन मंत्री ने कहा कि सभी अधिकारी अपने-अपने विभागों का 100 दिन का रोडमैप तैयार करके विकास कार्यों को गति प्रदान करें तथा सरकारी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक पहुंचाने के लिए कार्य करें।  इस दौरान विभागीय अधिकारियों ने विभिन्न योजनाओं का विस्तृत ब्यौरा पेश किया। वन मंत्री का स्वागत करते हुए उपायुक्त यूनुस ने बताया कि जिला में विकास कार्यों को गति प्रदान की जाएगी।

इन्होंने भरी हाजिरी

बैठक में बंजार के विधायक सुरेंद्र शौरी, जिला परिषद सदस्य धनेश्वरी ठाकुर, मंजरी नेगी, बीडीसी नग्गर की अध्यक्ष अनीता ठाकुर, एसपी शालिनी अग्निहोत्री, एडीसी राकेश शर्मा और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App