232 बैंकिंग ऐप खतरे में

By: Jan 11th, 2018 12:04 am

बैंकों ने जारी की मोबाइल बैंकिंग मालवेयर को लेकर चेतावनी

नई दिल्ली— कुछ बैंकों ने अपने कस्टमर्स को मोबाइल बैंकिंग मालवेयर को लेकर चेतावनी जारी की है। क्विक हील सिक्यॉरिटी लैब ने बताया कि उसने एक एंड्रॉयड बैंकिंग ट्रोजन की पहचान की है, जिसके निशाने पर 232 बैंकिंग ऐप हैं। एसआईएसए इन्फार्मेशन सिक्योरिटी के नितिन भट्नागर ने बताया कि इसका आपरेशन फिशिंग वेबसाइट के जैसा है। यह मालवेयर बैकग्राउंड में काम करता है और फेक नोटिफिकेशन भेजता है, जो देखने में बैंकिंग एप्लीकेशन जैसे लगते हैं। जब यूजर इस एप्लिकेशन को खोलता है तो उसे फेक लॉग इन स्क्रीन पर ले जाता है, जिसके बाद यूजर का गोपनीय डाटा चुरा लिया जाता है। यह मालवेयर बैंक द्वारा भेजे गए एसएमएस और ओटीपी भी पढ़ सकता है। आईडीबीआई बैंक ने अपने कस्टमर्स को जारी एक निर्देश में अपनी मोबाइल बैंकिंग को ज्यादा सुरक्षित ढंग से खोलने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा कस्टमर्स से अविश्वसनीय सूत्रों से ऐप डाउनलोड नहीं करने को भी कहा गया है। बैंकों ने बैंकिंग ट्रांजेक्शंस के लिए जेलब्रोकन और रूटेड मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करने की सलाह दी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App