313 लोगों की परखी सेहत

By: Jan 29th, 2018 12:05 am

 सुन्नी— हेल्पेज इंडिया की सुन्नी इकाई द्वारा रविवार को विकास खंड बसंतपुर की चेबड़ी पंचायत में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। सतलुज जल विद्युत निगम की लूहरी जल विद्युत परियोजना के सौजन्य से आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर में पंचायत व आसपास के गांव से 313 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई और रोगियों को मुफ्त दवाइयां भी बांटी गईं। शिविर की खास बात यह रही कि इसमें लोगों के स्वास्थ्य जांच के लिए विशेषज्ञ चिकित्सक मौजूद रहे। शिविर का उद्घाटन सुन्नी जल विद्युत परियोजना के उप महाप्रबंधक राजेश शर्मा ने किया।  इस अवसर पर उन्होंने कहा कि एसजेवीएनएल की सीएसआर योजना के तहत परियोजना प्रभावित क्षेत्रों में सामाजिक दायित्व के अंतर्गत स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन किया जाता है। इसके लिए परियोजना द्वारा सामाजिक संस्था हेल्पेज इंडिया को अधिकृत किया गया है। उन्होंने शिविर में आए चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर सुन्नी जल विद्युत परियोजना के नितेश यादव, भटनागर, हेल्पेज इंडिया सुन्नी इकाई प्रभारी हेमराज, चेबड़ी पंचायत प्रधान भेषी लाल और उपप्रधान कुंदन लाल मौजूद रहे। हेल्पेज इंडिया सुन्नी इकाई के प्रभारी हेमराज ने बताया कि एसजेवीएनएल के सौजन्य से हेल्प एज पिछले कई वर्षों से परियोजना प्रभावित इलाकों में स्वास्थ्य मोबाइल सेवा के माध्यम से स्वास्थ्य जांच की जा रही है। सेवानिवृत्त एवं अनुभवी चिकित्सकों द्वारा रोगियों की जांच की जाती है। इस दौरान मुफ्त दवाइयां भी रोगियों को दी जाती हैं। रविवार को आयोजित स्वास्थ्य शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. करतार नेगी, मेडिसिन विशेषज्ञ डा. आरसी नेगी, दंत रोग विशेषज्ञ डा. जनकराज, नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. बीएस धीमान और हेल्पेज सुन्नी इकाई के चिकित्सक डा. बीआर कश्यप ने स्वास्थ्य शिविर में सैकड़ों रोगियों की जांच की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App