अगले सेशन से हिंदी में भी सिलेबस

By: Feb 22nd, 2018 12:01 am

छात्रों की सुविधा को इक्डोल ने शुरू की तैयारी, जल्द मिलेगी सुविधा

शिमला— हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय के अंतरराष्ट्रीय दूरवर्ती शिक्षा एवं मुक्त अध्ययन केंद्र के छात्रों को अब हिंदी में भी सिलेबस उपलब्ध हो सकेगा। इस सिलेबस को तैयार करने के तैयारी इक्डोल प्रशासन कर रहा है। हिंदी में सिलेबस मुहैया करवाने को लेकर छात्र अरसे से मांग कर रहे हैं, लेकिन अभी तक यह सुविधा उन्हें नहीं मिल पाई है। हिंदी मीडियम में छात्रों को अगर किताबें मिलती हैं तो इससे सबसे अधिक लाभ मिलेगा उन्हें होगा, जो हिंदी मीडियम में परीक्षा देते हैं। अभी तक छात्रों को हिंदी एडिशन की किताबें न मिलने के कारण दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। विवि में जिन छात्रों ने हिंदी एडिशन की किताबों के लिए अप्लाई किया था, उन्हें मजबूरन अंग्रेजी का सिलेबस थमाया जाता है। छात्रों को परीक्षा के समय सबसे ज्यादा दिक्कत ट्रांसलेशन करने में आती है। ऐसे कई छात्र हैं, जिन्हें अंग्रेजी एडिशन को ट्रांसलेट करने में दिक्कत होती हैं। इक्डोल सभी विषयों में छात्रों को प्रिंटिंग स्टडी मैटीरियल उपलब्ध करवा रहा है। हर कोर्स में अंग्रेजी में ही सिलेबस तैयार करवाया गया है। इक्डोल ने अरस पहले छात्रों को हिंदी में सिलेबस उपलब्ध करवाने की योजना बनाई थी, लेकिन अंग्रेजी कोर्स का हिंदी में अनुवाद करने के लिए शिक्षक ही इक्डोल को नहीं मिल रहे हैं, लेकिन अब अगले सत्र से छात्रों की इस समस्या का समाधान तलाशने की तैयारी इक्डोल कर रहा है। इक्डोल अगले सत्र 2018-19 के लिए ईआरपी सिस्टम से जुड़ने जा रहा है। ऐसे में कई ऐसी योजनाएं हैं, जिन्हें पूरा करने में इक्डोल की मदद ईआरपी सिस्टम से होगी। इक्डोल की योजना छात्रों को डिजिटल सिलेबस उपलब्ध करवाने भी योजना है। ऐसे में हिंदी, अंग्रेजी सिलेबस छात्रों को डिजिटल रूप में ऑनलाइन ही उपलब्ध करवाने की योजना को इक्डोल पूरा करेगा। इक्डोल के समक्ष वर्तमान समय में सबसे बड़ी समस्या सिलेबस की ही है। ऐसे में नए सत्र से हिंदी में सिलेबस उपलब्ध करवाने के साथ ही डिजिटल रूप को सिलेबस छात्रों को देने की योजना इक्डोल सत्र 2018-19 तक पूरी करेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App