अग्रसेन में प्रस्तुत होंगे रिसर्च पेपर

By: Feb 10th, 2018 12:10 am

बीबीएन— कौशल विकास और नवाचार पर निरंतर आर्थिक विकास समस्याएं व चुनौतियां विषय पर महाराजा अग्रसेन विश्वविद्यालय में आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ एचपीपीईआरसी के अध्यक्ष  डा. केके कटोच ने किया। सम्मेलन के दौरान महाराजा अग्रसेन विश्वविद्यालय के न्यूज लैटर अग्रणी सकंल्प का विमोचन भी किया गया। दो दिवसीय सम्मेलन में विभिन्न राज्यों से आए लगभग 50 प्रतिभागियों द्वारा संबंधित विषय पर रिसर्च पेपर भी प्रस्तुत किए जाएंगे।  महाराजा अग्रसेन विवि के कुलपति प्रो. (डा.) आरके गुप्ता ने कुलाधिपति डा. नंद किशोर गर्ग तथा विवि की ओर से विधिवत स्मृति चिन्ह प्रदान कर अभिनंदन किया तथा कहा कि सम्मेलन में विभिन्न शिक्षाविदों, रिसचर्स और औद्योगिक पेशेवरों द्वारा प्रस्तुत किए जाएंगे।  रिसर्च पेपर्स व उनके निष्कर्ष को महत्त्वपूर्ण तथा समाजोपयोगी है। विवि के प्रोजेक्ट इंचार्ज सुरेश गुप्ता ने सम्मेलन के विषय को आज की परिस्थितियों के साथ जोड़ते हुए महत्त्वपूर्ण बताया और कहा कि विवि कौशल विकास कार्यक्रमों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेता है और कौशल विकास मिशन को सफल बनाने के लिए सरकार द्वारा किए गए प्रयासों को सराहा। इस अवसर पर मुख्यातिथि डा. केके कटोच ने ऐसे आयोजनों की आवश्यकता पर बल दिया। विधायक परमजीत सिंह ने सरकार द्वारा कौशल विकास कार्यक्रम में किए जा रहे प्रयासों के बारे में जानकारी दी। सम्मेलन में मुख्य वक्ताओं के रूप में उपस्थित शिक्षाविद डा. आरके सोनी ने शिक्षा संस्थानों में उपलब्ध रिक्त सीटों और सरकार द्वारा उठाए जा रहे बुनियादी ढांचे के बारे में अपनी चिंता जाहिर की और कौशल विकास के लिए तकनीकी संस्थानों के साथ किसी उद्योग से साथ मिलकर कार्य करने पर जोर दिया। डा. राज सिंह, ने सम्मेलन से संबंधित विषय पर अपने विचार साझे किए। उनके अनुसार नवाचार, अनुसंधान और सर्जनात्मकता के साथ-साथ जोखिम वहन करना ही आज के युग की मांग है। डा. बीएस अटवाल ने विभिन्न देशों की यात्रा के अपने अनुभव साझे किए। डा. पीजे सिंह ने कौशल विकास के तहत उभर रहे विभिन्न नए-नए उद्योगों के बारे में अपने विचार साझे किए।

कार्यक्रम में ये गणमान्य रहे उपस्थित

इस आयोजन में मुख्यातिथि एचपीपीईआरसी के अध्यक्ष  डा. केके कटोच के अतिरिक्त कुलपति प्रो. (डा.) आरके गुप्ता, विशिष्ट अतिथि के रूप में दून के विधायक परमजीत सिंह पम्मी, टैनोर आर्थोटिक्स प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक डा. पीजे सिंह, कैलगरी विश्वविद्यालय, अल्बर्टा कनाडा से डा. बीएस अटवाल, एआईसीटीई चंडीगढ़ के क्षेत्रीय अधिकारी व निदेशक डा. आरके सोनी, रजिस्ट्रार ऑफ  कंपनीज डा. राज सिंह, प्रोजेक्ट इंचार्ज  सुरेश गुप्ता, डीन रिसर्च प्रो. डा. वीके वत्स, सम्मेलन के संयोजक व निदेशक स्कूल आफ मैनेजमेंट प्रो. शैफाली वर्मा, रजिस्ट्रार मनीश्वर जोशी व सम्मेलन के सचिव विशाल कुमार आदि उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App