अब बढ़ेंगी वीरभद्र सिंह की मुश्किलें

By: Feb 18th, 2018 12:01 am

वक्कामुल्ला की गिरफ्तारी पर बोले शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज

शिमला – मनी लांड्रिंग मामले में ईडी द्वारा चंद्रशेखर वक्कामुल्ला को हिरासत में लेने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के खिलाफ विपक्ष ने भी हमला बोलना शुरू कर दिया है। शिक्षा मंत्री सुरेश भारद्वाज ने इस मामले पर कहा है कि इस गिरफ्तारी से पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं। उन्होंने कहा कि यह मामला गंभीर है और पिछले पांच साल के दौरान यह मामला हिमाचल समेत पूरे देश में गूंजता रहा है। विधानसभा में भी इस पर विपक्ष ने सरकार को पांच साल तक घेरे रखा। पत्रकार वार्ता के दौरान सुरेश भारद्वाज ने कहा कि वक्कामुल्ला ने जाली कंपनियां बनाई थीं। वह यहां बिजली परियोजना के लिए आया था और तब से ही चर्चा में रहा। उन्होंने कहा कि सीबीआई और ईडी ने अलग-अलग मामले दर्ज कर रखे हैं और उसी के एक मामले में वक्कामुल्ला चंद्रशेखर की गिरफ्तारी हुई है। उनका कहना था कि वक्कामुल्ला ने अलग-अलग लोगों को अपनी कंपनी के शेयर दिए थे और उसी के चलते वह पकड़ में आया है। शिक्षा मंत्री ने कहा कि वक्कामुल्ला चंद्रशेखर की गिरफ्तारी से स्पष्ट है कि ईडी एक्टिव है। श्री भारद्वाज ने कहा कि सीबीआई ने उनके खिलाफ केस दायर कर रखे हैं और वीरभद्र सिंह उनके खिलाफ हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट जा चुके हैं, लेकिन वहां से कोई राहत नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को सांसदों से हिसाब मांगने का कोई अधिकार नहीं है। सांसदों को जनता ने चुनकर भेजा है और वह जनता को अपना हिसाब देंगे। उन्होंने कहा कि सांसद जनता के प्रति जवाबदेय हैं और वह उन्हें जवाब देंगे। शिक्षा मंत्री ने कहा कि कांग्रेस के सांसद अपने समय में काम नहीं करते थे और बीजेपी सांसद काम करते हैं तो उनसे हिसाब मांगा जा रहा है। कांग्रेस को राज्य की जनता ने विधानसभा चुनाव में हिसाब दे दिया है। कांग्रेस द्वारा बीजेपी सरकार में ट्रांसफर माफिया सक्रिय होने के आरोप पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस अपने कार्यकाल में जो खुद करती थी, वही आरोप दूसरों पर लगाती है।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App