आज पहुंचेंगे देव कमरूनाग

By: Feb 13th, 2018 12:05 am

मंडी — अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के लिए आज से छोटी काशी देव ध्वनियों से गूंजना शुरू हो जाएगी। मंडी के आराध्य देव कमरूनाग आज छोटी काशी पहुंच जाएंगे। बड़ादेव कमरूनाग तीन बजे के लगभग मंडी पहुंचेंगे। प्रशासन द्वारा पुलघराट पर उनका स्वागत किया जाएगा। इसके बाद बड़ादेव कमरूनाग बाजार से होते हुए राज माधव मंदिर पहुंचेंगे। यहां पर उपायुक्त द्वारा उनका स्वागत किया जाएगा। राज माधव मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद बड़ा देव कमरूनाग राजा से मिलने उनके महल में जाएंगे। इसके बाद बड़ादेव टारना माता मंदिर में अगले सात दिनों के लिए विराजमान हो जाएंगे। वहीं बड़ादेव कमरूनाग के अलावा आज कई अन्य देवी-देवता भी मंडी पहुंचेंगे। इनमें बूढ़ा विंगल, झाथीवीर, शुकदेव ऋषि थट्टा, शुकदेव ऋषि ढघांढू, देवियों में बूढ़ी भैरवा और बग्लामुखी आज शिवरात्रि के लिए मंडी पधारेंगे। इनका सबका स्वागत मंडी प्रशासन द्वारा किया जाएगा। वहीं सर्व देवता समिति मंडी के प्रधान शिवपाल शर्मा ने देव परंपरा का निर्वहन करते हुए अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के लिए मंडी आने वाले देवताओं की उनके पास जाकर पूजा-अर्चना की। समिति के प्रधान शिवपाल शर्मा ने बताया कि सोमवार को बड़ादेव कमरूनाग का बल्ह घाटी के गुटकर में पूजा-अर्चना कर स्वागत किया गया, तो वहीं देव हुरंग नारायण का पाली द्रंग में विधिवत तरीके से स्वागत किया गया। उन्होंने बताया कि बड़ा देव कमरूनाग मंगलवार को मंडी पहुंच जाएंगे, जबकि देव हुरंग नारायणए देव पशाकोट बुधवार को मंडी पहुंचेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App