आपरेशन एग्जीक्यूटिव को 25 छात्राएं सिलेक्ट

By: Feb 10th, 2018 12:02 am

चंडीगढ़— एमसीएम डीएवी कालेज फॉर वूमन चंडीगढ़ के प्लेसमेंट सेल द्वारा आयोजित प्लेसमेंट ड्राइव से बीसीए एवं बीएससी की 25 छात्राएं इनफोसिस लिमिटेड में आपरेशन एग्जीक्यूटिव/टेस्टिंग एग्जीक्यूटिव व इंफ्रास्ट्रक्चर मेंटेनेंस के लिए चुनी गई। ऑनलाइन परीक्षाओं एवं ग्रुप डिस्कशन के कई राउंड अप्स में उत्तीर्ण होकर इन छात्राओं ने इनफोसिस जैसी प्रतिष्ठित कंपनी में यह पद हासिल करने के लिए कई प्रतियोगियों को पीछे छोड़ दिया।  प्लेसमेंट सेल द्वारा चलाए गए अन्य अभियान में काफी प्रतिस्पर्धात्मक राउंडस में शॉर्टलिस्ट होने के बाद पांच छात्राएं गो-एयर में केबिन रू सदस्य के तौर पर चुनी गई। एमसीएम की प्रिंसिपल डा. निशा भार्गव ने कहा की एमसीएम द्वारा छात्राओं को प्रतियोगी दौर को तैयार करना, उन्हें रोजगार के अधिकाधिक अवसर प्रदान करना ही इस कालेज की बहुमुखी शिक्षा का उद्देश्य है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App