इस हफ्ते की फिल्म : पैडमैन

By: Feb 11th, 2018 12:05 am

निर्देशक : आर बाल्की

कलाकार : अक्षय कुमार, सोनम कपूर, राधिका आप्टे

दिव्य हिमाचल :  रेटिंग ****/5

आज मैं सोचकर हैरान होती हूं कि मासिक धर्म ऐसी कौन सी नकारात्मक प्रक्रिया है जो इसको इतना सहेज, परहेज व छुपाकर  रखने की आवश्यकता है।  अब तो फिर भी इस प्रक्रिया में फर्क पड़ा है, लेकिन अभी  भी कुछ जगहों में मासिक धर्म के दौरान नकारात्मक प्रक्रिया अपनाई जाती है। इसी नकारात्मक प्रक्रिया को दूर करने के लिए ‘आर बाल्की’ ने ऐसी फिल्म बनाई पैडमैन। फिल्म पैडमैन में  भी मासिक धर्म के दौरान नकारात्मक रवैया अपनाया गया, दिखाया गया है। लक्ष्मीकांत चौहान (अक्षय कुमार)को गायत्री (राधिका आप्टे) से शादी करने के बाद पता चलता है कि माहवारी  के दौरान  महिलाओं को किन- किन समस्याओं से गुजरना पड़ता है। जब उनकी पत्नी माहवारी के दौरान न केवल गंदे कपड़े का इस्तेमाल करती है, बल्कि उसे अछूत कन्या की तरह 5 दिन घर से बाहर रहना पड़ता है। उसे जब डाक्टर से पता चलता है कि उन दिनों में महिलाएं गंदे कपड़े, राख, छाल , अलग सोना आदि का इस्तेमाल करके कई जानलेवा और खतरनाक रोगों को दावत देती हैं।  यह सब देखकर लक्ष्मीकांत चौहान जी  खुद सेनिटरी पैड बनाने की कवायद में जुट जाता है। जब इस बारे में लक्ष्मीकांत चौहान (अक्षय कुमार) अपनी पत्नी, मां और बहन और गांव वालों से बात करता है तो उसको सबकी बाते सुननी पड़ती हैं। यह सब सुन कर अक्षय कुमार सेनिटरी पैड बनाने का इरादा और पक्का हो जाता है। घर वाले उसे छोड़ देते हैं पर वह अपने इरादे को नहीं छोड़ता। जिस तरह से अक्षय कुमार ने इस फिल्म में काम किया है उस देखते हुए लगता है सरकार उनको ‘भारतरत्न’ से सम्मानित करने के बारे में सोच सकती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App