एटीएम कार्ड बदल 80 हजार रुपए ठगे

By: Feb 10th, 2018 12:01 am

ठाकुरद्वारा — एक तरफ  मोदी सरकार देश को डिजिटल इंडिया बनाने पर लगी हुई है, पर इस डिजिटल इंडिया के नाम पर आज तक कितने लोग ठगे जा चुके हैं, इस बात से मोदी सरकार बेखबर है। इस बात का ताजा उदाहरण उस समय देखने को मिला, जब पुलिस चौकी ठाकुरद्वारा के सीमावर्ती पंजाब के गांव सीपरियां का धर्म चंद पुत्र हरि राम, जिसका तलवाड़ा के एसबीआई में पेंशन अकाउंट है, उसमें से हाजीपुर में लगे एचडीएफसी के एटीएम से पैसे निकलवाने आया। धर्म चंद ने एटीएम के पास खड़े युवक से पैसे निकालने को कहा। बस फिर क्या था, उस युवक बिना समय गवाए धर्म चंद के साथ एटीएम कार्ड बदलकर वहां से फरार हो गया, जब तक धर्म चंद को पता चला कि उसका कार्ड बदल गया है, तब तक बहुत देर हो गई थी। युवक ने धर्म चंद के खाते से 40 हजार कैश और 40 हजार अन्य खाते में ट्रांसफर कर लिए थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App