एनएच-103 पर लगा कूड़े का ढेर उठाया

By: Feb 22nd, 2018 12:05 am

 घुमारवीं —घुमारवीं शहर में शिमला-धर्मशाला एनएच-103 के किनारे इंदिरा मार्केट के सामने काफी लंबे अरसे से लगे कूड़े के ढेर को उठा दिया। इससे आसपास के लोगों ने काफी राहत ली। घुमारवीं शहर में पसरी गंदगी तथा एनएच के किनारे लगे कूड़े के ढेर के मुद्दे को प्रदेश के अग्रणी मीडिया ग्रुप ‘दिव्य हिमाचल’ ने भी प्रमुखता से उठाया था। जानकारी के मुताबिक घुमारवीं में कूड़े को ठिकाने लगाने के लिए डंपिंग स्थल न मिलने के कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लोग कूड़ा उठाकर इंदिरा मार्केट के सामने एनएच के किनारे फेंक देते हैं। कूड़े के ढेर से यहां पर दुर्गंध का वातावरण पैदा हो गया था।  जिससे यहां से गुजरने वाले राहगीरों सहित दुकानदारों को बदबू झेलनी पड़ रही थी। यहां से कूड़े के ढेर को उठाने के लिए स्थानीय लोगों ने कई बार शिकायतें की थीं, लेकिन  समस्या जस की तस बन रही थी। इससे परेशान लोगों ने अब इसकी शिकायत पीएमओ आफिस में भी भेज दी है। बीते मंगलवार रात को यहां पर लगे कूड़े के ढेर को उठा दिया, जिससे लगभग पिछले दो सालों से चल रही यहां पर कूड़े की किचकिच को काफी हद तक विराम लग गया।  घुमारवीं शहर में चल रही कूड़े की समस्या का अभी भी स्थायी हल नहीं हो पाया है। शहर के कई स्थानों पर अभी भी कूड़े के ढेर लगे हुए हैं। प्रशासन तथा नगर परिषद लोगों को दो-दो डस्टबिन रखने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। इसमें गीला तथा सूखा कूड़ा अलग-अलग रखने के लिए जागरूक किया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App