कराटे में चमके ऊना के होनहार

By: Feb 5th, 2018 12:05 am

ऊना — किड्जी प्री स्कूल ऊना में शितो काई कराटे फेडरेशन इंडिया की ओर से  आयोजित 18वीं कराटे बेल्ट परीक्षा में विभिन्न स्कूलों के 42 कराटे खिलाडि़यों ने परीक्षा पास की। इन बच्चों को जेएस विज्डम स्कूल के एमडी सुनील चौधरी व प्रधानाचार्य रेणुका ने बच्चों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। शितो काई कराटे फेडरेशन के प्रधान व कराटे कोच शिहान विकास शर्मा ने बताया कि 42 खिला़डि़यों ने सीनियर बेल्ट परीक्षा उत्तीर्ण की है। इसमें अक्ष, काशवी, ऋत्विक, वैधी, रबानी कौर, रोहित, नंदिनी, साची, अद्विक शर्मा ने यलो बेल्ट की परीक्षा पास की। वहीं श्रेया शर्मा, द्रिशनीत, आर्यन, वैभवी, आरव, आदिश, तन्मय, अदम्य, आरुष, आकाशदीप, अनिका, सुनैना मनकोटिया ने ओरेंज बेल्ट हासिल की। नितिन, प्रयास, हरप्रीत, मनप्रीत, दिशांत, प्रणव, सेराफ, दीपक सैणी, राघव, गरिमा, गौरांगिनी, मनिकर्णिका ने ग्रीन बेल्ट। आरुष शर्मा ने पर्पल। श्रेया, गौरी शर्मा ने ब्लू बेल्ट हासिल की। अमन सकराल, महिमा, नितीश, ध्रुव, साहिल ने ब्राउन बेल्ट प्राप्त की। जबकि पुलकिता  ने सीनियर ब्राउन बेल्ट हासिल की। इस मोके पर सुरेश पठानिया, भावना दता व बच्चों के अभिभावक भी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App