किराने की दुकान से चरस का धंधा

By: Feb 1st, 2018 12:05 am

मंडी- मंडी जिला के एक क्षेत्र में किराना दुकान की आड़ में चरस का गोरखधंधा कर रहे एक व्यापारी का पर्दाफाश हुआ है। नार्कोटिक्स क्राइम कंट्रोल ब्यूरो कुल्लू रेंज की टीम ने मंडी जिला के टकोली में यह सफलता हासिल की है। जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम मंडी जिला के टकोली में एक  दुकान में छापा मारकर दुकानदार के पास से 1128 ग्राम चरम बरामद की। कुल्लू रेंज के डीएसपी ब्रह्मदास ने बताया कि उपनिरीक्षक रूप लाल की अगुवाई में टीम ने टकोली में जब लाल मन पुत्र उत्तम की दुकान में छापा मारा तो वहां से एक किलो 128 ग्राम चरस मिली। लाल मन को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है। उसके खिलाफ  सीआईडी थाना भराड़ी शिमला में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी को बुधवार को मंडी अदालत में पेश किया, जहां से उसे तीन दिन के रिमांड पर भेजा गया। आरोपी को क्राइम कंट्रोल ब्यूरो की देख रेख में मंडी सदर थाना में रखा गया है तथा उससे कड़ी पूछताछ की जा रही है कि वह इस माल को कहां से खरीदता है व इसे कहां पर बेचा जाता है। डीएसपी ब्रह्मदास ने बताया कि नशे के खिलाफ चले अभियान के तहत इस तरह के मामलों को लगातार देखा जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App