कूंदला में बिना अनुमति के काट दिए 150 पेड़

By: Feb 28th, 2018 12:05 am

 सोलन —जटोली के साथ लगते कूंदला गांव में अवैध रूप से 150 वृक्षों के काटे जाने का मामला सामने आया है। स्थानीय लोगों ने वन विभाग की अनुमति के बिना विभिन्न प्रकार के वृक्षों पर कुल्हाड़ी चला दी। विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।  जानकारी के अनुसार जटोली के साथ लगते कूंदला गांव में करीब  तीस बिघा निजी जमीन की प्लाटिंग की जा रही है। इस जमीन पर करीब 150 छोटे व बड़े वृक्ष  थे। सभी वृक्षों को प्लाट खाली करने के लिए वन विभाग की अनुमति के बिना काट दिया गया है। बताया जा रहा है कि चतुर्थ व पंचम श्रेणी में 93 में हैं। अन्य कई छोटे वृक्ष शामिल हैं। सभी छोटे व बड़े वृक्षों को बिना अनुमति के काट दिया गया है। वन विभाग से किसी भी प्रकार की अनुमति नहीं ली गई थी। किसी ग्रामीण ने वन विभाग को इस मामले में गुप्त सूचना दी थी। मंगलवार को वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंच कर सभी काटे गए वृक्षों को अपने कब्जे में ले लिया है। मौके पर काटकर रखी गई लकड़ी की विभाग द्वारा वैल्यू लगाई जा रही है। बताया जा रहा है कि बरामद की गई लकड़ी की कीमत लाखों रुपए है। काटे गए  वृक्षों में तूनी, खड़ग, पाजा, फेवड़ा की लकड़ी शामिल बताई जा रही है। दिन भर कूंदला गांव में वन विभाग के अधिकारियों ने ढेहरा जमाए रखा। यदि लकड़ी की कीमत निर्धारित मात्रा से अधिक पाई जाती है तो पुलिस में मामला भी दर्ज किया जा सकता है। विभाग की इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में हड़़कंप मच गया है। वन विभाग के डीएफओ एचके शर्मा ने बताया कि  बिना अनुमति के काटे गए वृक्षों की जांच की जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App