कोल की सिक्योरिटी में न हो कोताही

By: Feb 11th, 2018 12:07 am

एनटीपीसी परियोजना का निरीक्षण करने के बाद बोले सीआईएसएफ के डीआईजी अंजनी कुमार

बरमाणा – एनटीपीसी कोल बांध परियोजना की सुरक्षा कर रही सीआईएसएफ की नॉर्थ जोन दिल्ली मुख्यालय से आए डीआईजी अंजनी कुमार सिंह ने परियोजना का दौरा किया। परियोजना के निरीक्षण के पूर्व उन्हें कार्यरत बल के जवानों ने गॉर्ड ऑफ  ऑनर दिया। उन्होंने सेड़पा स्थित  फायर स्टेशन की बड़ी बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान फायर कैंपस के कमांडर हुपेंद्र कुमार से अग्निशमन विभाग की विस्तृत रूप से जानकारी ली। निरीक्षण के दौरान उन्होंने फायर  परिसर में  पौधरोपण भी किया तथा  आसपास ज्यादा से ज्यादा पेड़-पौधे लगाने की बात कही, ताकि कैंपस पेड़-पौधों से हरा-भरा हो। उन्होंने अग्निशमन को लेकर जिन उपकरणों की कमी है, उससे अवगत  करवाएं। उन्होंने कहा कि पहाड़ी क्षेत्र को देखते हुए जहां  गाड़ी नहीं जा सकती, वहां के लिए छोटे अग्निशमन यंत्र का प्रयोग करें। परियोजना के साथ-साथ क्षेत्र के लिए सराहनीय सेवाएं देने के लिए डिप्टी कमांडेंट शक्तिपाल सिंह शेखावत की पीठ थपथपाई। उन्होंने पावर हाउस के अंदर हर उपकरण की इंस्पेक्शन की तथा हर कर्त्तव्य स्थल को भी जांचा। इस दौरान उन्होंने सीआईएसएफ के दक्ष आफिसर व बलों की कार्यशैली की गुणवत्ता की प्रशंसा की। इसके उपरांत उन्होंने सेड़पा स्थित कार्यालय के हर विभाग व सुरक्षा का भी ऑडिट किया। उन्होंने परियोजना में सीआईएसएफ के डिप्टी कमांडेंट शेखावत से यहां की  भौगोलिक परिस्थितियों की जानकारी ली। उन्होंने कहा परियोजना की सुरक्षा में ज्यादा चौकसी रखें, ताकि  सुरक्षा में कोई चूक न रहे। निरीक्षण के बाद परियोजना के महाप्रबंधक एसएम चौधरी व वरिष्ठ अधिकारियों से  देर शाम तक परियोजना की सुरक्षा को लेकर चर्चा की। इस दौरान सीआईएसएफ के सभी स्टार अधिकारी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App